RBSE बोर्ड एग्जाम 2026 में बड़ा फेरबदल, 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के लिए नया मॉडल पेपर जारी
Published on: 12 Dec 2025 | Author: Reepu Kumari
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई), अजमेर, 12 फरवरी से 12 मार्च, 2026 के बीच कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं आयोजित करेगा. परीक्षा से पहले, बोर्ड ने नया मॉडल पेपर जारी किए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे rajeduboard.rajasthan.gov.in से इन अद्यतन दस्तावेजों को डाउनलोड करें और उनकी समीक्षा करें
हर साल राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) की परीक्षाओं में 18 लाख से अधिक छात्र शामिल होते हैं. मॉडल प्रश्नपत्रों तक जल्दी पहुंच होने से छात्रों को नए प्रश्न पैटर्न को समझने, जल्दी अभ्यास करने और अपनी कमजोरियों पर काम करने में मदद मिलेगी.
किस तरह के सवालों पर ज्यादा फोकस?
इस साल आरबीएसई द्वारा अपनाई जाने वाली अद्यतन परीक्षा संरचना में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों, लघु उत्तर प्रश्नों और रिक्त स्थान भरने वाले प्रश्नों पर अधिक जोर दिया गया है. साथ ही, इसका उद्देश्य रटने के बजाय वैचारिक समझ का परीक्षण करना है.
लंबे उत्तर वाले प्रश्नों को अधिक महत्व दिया जाएगा
आधिकारिक सूचना में इस बात पर जोर दिया गया है कि लंबे उत्तर वाले प्रश्नों का भार बढ़ा दिया गया है. इसमें कहा गया है, 'इससे छात्रों को पूरे पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले प्रश्नों की शैली और अंकन प्रणाली को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी. इन विषयों में 80 अंकों के प्रश्नपत्र होंगे.'
सैद्धांतिक परीक्षा कुल 80 अंकों की होगी. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में भी कई प्रमुख विषयों में 80 अंकों का पैटर्न लागू होगा, जिनमें लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत साहित्य, इतिहास, गणित, हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, भाषा विषय और दर्शनशास्त्र शामिल हैं. बोर्ड ने इसकी जानकारी खुद दी है.
राजस्थान बोर्ड :- 10 वीं-12 वीं के मॉडल पेपर व ब्लू प्रिंट जारी, तैयारी होगी आसान ll
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) December 11, 2025
पुरी खबर पढ़े 👇https://t.co/6nDPwmLYoW
एडमिट कार्ड कब होंगे जारी
परीक्षा शुरू होने से कुछ ही दिन पहले अधिकारी एडमिट कार्ड जारी करेंगे. पिछले वर्ष की परंपरा को जारी रखते हुए, आरबीएसई बोर्ड परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से रात 11:45 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित करेगा. हालांकि, बोर्ड द्वारा अभी तक पूरा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है.
पास होने के लिए लाने होंगे इतने नंबर
आरबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. विज्ञान स्ट्रीम के कक्षा 12 के उम्मीदवारों के लिए उत्तीर्ण घोषित होने हेतु कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं. जो छात्र इन न्यूनतम अंकों को प्राप्त नहीं कर पाएंगे, उन्हें बोर्ड द्वारा आयोजित पूरक परीक्षाओं में शामिल होना होगा.