इस दशहरा लगेगा कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी का तड़का! 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के बाद 'सर्किल' में नजर आएंगे स्टार्स

Published on: 17 Jul 2025 | Author: Antima Pal
Kangana Ranaut and R Madhavan Next is Circle: बॉलीवुड के चहेते सितारे कंगना रनौत और आर माधवन एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी शानदार केमिस्ट्री दिखाने को तैयार हैं. उनकी नई फिल्म 'सर्कल' की अनाउसमेंट हो चुकी है, जो एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है. यह फिल्म दशहरा 2025 में रिलीज होने वाली है. 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी हिट फिल्मों के बाद यह जोड़ी करीब एक दशक बाद फिर साथ नजर आएगी. इस खबर को सुनकर कंगना रनौत और आर माधवन के फैंस खुशी से झूम उठे है.
इस दशहरा लगेगा कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी का तड़का!
'सर्कल' का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं, जिनके साथ कंगना पहले 'थलाइवी' में काम कर चुकी हैं. फिल्म को त्रिडेंट आर्ट्स के बैनर तले रविंद्रन प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट है, जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में शूट किया गया है और मलयालम में डब किया जाएगा. हाल ही में फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के जुबली हिल्स में क्लब इल्यूजन में एक गाने की शूटिंग के साथ पूरी हुई. कंगना ने इंस्टाग्राम पर सेट से तस्वीरें शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की और लिखा, 'फिल्म सेट पर होने से बड़ा आनंद और कुछ नहीं.'
अनोखे कॉन्सेप्ट पर आधारित है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक अनोखे कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसमें एक ही व्यक्ति डॉक्टर और मरीज दोनों की भूमिका निभाता है. यह थ्रिलर दर्शकों को एक नया और रोमांचक अनुभव देने का वादा करता है. फिल्म में कंगना और माधवन के अलावा अवंतिका मिश्रा भी अहम किरदार में हैं. निर्माताओं ने बताया कि 'सर्कल' एक बड़े बजट की फिल्म है, जिसे ऊटी, चेन्नई, जयपुर और हैदराबाद में शूट किया गया है.
'आप जैसा कोई' से चर्चा बटोर रहे आर माधवन
कंगना की हालिया फिल्म 'इमरजेंसी' जनवरी 2025 में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी. दूसरी ओर माधवन 'हिसाब बराबर' में नजर आए थे और एक्टर इन दिनों 'आप जैसा कोई' वेब सीरीज से चर्चा बटोर रहे है. 'सर्कल' के लिए फैंस की बेसब्री बढ़ रही है और यह देखना रोमांचक होगा कि यह जोड़ी इस बार किस तरह का जादू बिखेरती है.