पढ़ाई छोड़ फिल्मों में काम करना चाहती थी ये एक्ट्रेस, टेलीविजन से कैसे बनीं बॉलीवुड की 'मां'

Published on: 18 May 2025 | Author: Babli Rautela
Reema Lagoo Death Anniversary: आज बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रीमा लागू की पुण्यतिथि है. 18 मई 2017 को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था. रीमा ने बॉलीवुड और टेलीविजन पर अपने अभिनय से लाखों दिलों में जगह बनाई. मां के किरदारों में उनकी अदाकारी इतनी खास थी कि उन्हें 'बॉलीवुड की मां' का खिताब मिला. आइए, उनके जीवन और करियर की कहानी को जानते हैं.
21 जून 1958 को मुंबई में जन्मीं रीमा लागू स्कूल के दिनों से ही अभिनय की शौकिन था. हाईस्कूल के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और एक्टिंग को करियर बनाया. रीमा ने अपने सफर की शुरुआत मराठी फिल्मों से की. उनकी प्रतिभा जल्द ही बॉलीवुड तक पहुंची. 1980 में फिल्म कलयुग से उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा. इस फिल्म ने उनके करियर को नई दिशा दी.
मां के किरदार से बनीं मशहूर
रीमा लागू को असली पहचान 1988 की फिल्म कयामत से कयामत तक से मिली. इसमें उन्होंने जूही चावला की मां का किरदार निभाया. दर्शकों ने उनके इस रोल को खूब पसंद किया. इसके बाद 1989 में मैंने प्यार किया और 1991 में साजन में मां के किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. खास बात यह थी कि रीमा ने सलमान खान के साथ कई फिल्मों में मां का रोल निभाया. हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, शादी करके फंस गया यार जैसी फिल्मों में सलमान और रीमा की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे. उनके किरदारों में ममता और सादगी का अनोखा मेल था.
आखिरी पल तक किया काम
रीमा लागू ने अपने जीवन के आखिरी पलों तक काम किया. 17 मई 2017 को शाम 7 बजे तक वह टीवी शो नामकरण की शूटिंग कर रही थीं. उसी रात उन्हें सीने में दर्द हुआ. उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 18 मई को सुबह 3:15 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. रीमा ने अपने करियर में 95 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनके निधन ने इंडस्ट्री में शोक की लहर दौर गई.
रीमा लागू ने अपने अभिनय से मां के किरदार को अमर कर दिया. उनकी सादगी और भावपूर्ण अभिनय आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है. चाहे बॉलीवुड हो या टेलीविजन, रीमा ने हर किरदार को जीवंत किया.