'मैं मेसी से तहे दिल से माफी मांगती हूं...', सॉल्ट लेक स्टेडियम में फैंस के हंगामे से CM ममता बनर्जी दुखी
Published on: 13 Dec 2025 | Author: Antima Pal
कोलकाता: कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनल मेसी के स्वागत कार्यक्रम के दौरान हुई अफरा-तफरी और बदइंतजामी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी दुखी और हैरान हैं. हजारों फैंस मेसी का दीदार करने पहुंचे थे, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई. गेट टूट गए, लोग एक-दूसरे पर चढ़ गए और कई जगह भगदड़ मच गई. इस घटना के बाद ममता बनर्जी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके गहरा अफसोस जताया और सभी से माफी मांगी.
शनिवार को ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा- 'आज सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई बदइंतजामी देखकर मैं बहुत दुखी और स्तब्ध हूं. मैं खुद हजारों खेल प्रेमियों और फैंस के साथ स्टेडियम जा रही थी ताकि अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनल मेसी का स्वागत कर सकूं. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं लियोनल मेसी से, सभी खेल प्रेमियों से और उनके फैंस से तहे दिल से माफी मांगती हूं.'
सॉल्ट लेक स्टेडियम में फैंस के हंगामे से CM ममता बनर्जी दुखी
ममता ने आगे कहा कि वे इस पूरे मामले की जांच के लिए एक कमिटी गठित कर रही हैं. इस कमिटी की अध्यक्षता रिटायर्ड जस्टिस अशिम कुमार राय करेंगे. इसमें मुख्य सचिव और गृह एवं पर्वतीय मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी सदस्य होंगे. कमिटी घटना की विस्तृत जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाएगी.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 13, 2025
सीएम ने एक बार फिर सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगी. दरअसल मेसी का भारत दौरा 'जीओएटी इंडिया टूर 2025' के तहत चल रहा है. कोलकाता उनका पहला पड़ाव था. स्टेडियम में मेसी की 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण होना था. शाहरुख खान, सौरव गांगुली और कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद थीं. लेकिन फैंस की भारी भीड़ के कारण हालात बिगड़ गए. हजारों लोग बिना टिकट के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और कई फैंस घायल हो गए.
— ANI (@ANI) December 13, 2025
मेसी स्टेडियम में पहुंचे और कार्यक्रम में हिस्सा लिया, लेकिन बाहर का माहौल काफी तनावपूर्ण रहा. कई फैंस निराश होकर लौट गए क्योंकि वे अंदर नहीं जा सके. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग गेट तोड़ते और भागते दिख रहे हैं. इस घटना से खेल आयोजनों की सुरक्षा और व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. अब वे हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे.