कई दिनों में समंदर में आग से धधक रहा जहाज, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; जानें पूरा अपेडट
Published on: 12 Jun 2025 | Author: Princy Sharma
Coast Guard Rescue Operation: भारतीय तटरक्षक बल ने मालवाहक जहाज MV WAN HAI 503 पर लगी आग को बुझाने के लिए लगातार कोशिशें जारी रखी हैं. यह आग 9 जून को लगी थी. चाहे समुद्र की स्थिति कितनी भी कठिन क्यों न हो. आग बुझाने के लिए एक खास टीम को भारतीय वायुसेना के MI-17 हेलिकॉप्टर से भेजा गया.
इस टीम में एक पायलट और दो एयरक्रू डाइवर्स शामिल थे. हेलिकॉप्टर से 1,000 किलोग्राम ड्राई केमिकल पाउडर (DCP) सीधे आग के केंद्र पर डाला गया, जिससे आग काफी हद तक काबू में आ गई. पर्यावरण को नुकसान से बचाने के लिए जहाज को तट के पास एक रस्सी से नियंत्रित किया जा रहा है और पूरे हालात पर नजर रखी जा रही है.
#WATCH | Indian Coast Guard (ICG) continued its relentless firefighting efforts aboard MV WAN HAI 503, despite challenging sea conditions. A specialised team comprising one pilot and two aircrew divers was deployed onboard an Indian Air Force MI-17 helicopter to carry out aerial… pic.twitter.com/LClg2KlLKU
— ANI (@ANI) June 12, 2025
आग को बुझाने का अभियाना जारी
हालांकि, जहाज के बाहर की आग अब बुझ चुकी है, लेकिन अंदर से अब भी घना धुआं निकल रहा है. इससे संकेत मिलते हैं कि जहाज के अंदर अब भी गर्मी मौजूद है और वहां धातु की आग (metallic fire) हो सकती है. फिलहाल आग पूरी तरह बुझाने के लिए अभियान जारी है और तटरक्षक बल के सभी संसाधन पूरी तरह से सतर्क हैं ताकि स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सके.
साहसी और जिम्मेदार भरा कदम
11 जून 2025 को भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने एक बहुत ही साहसी और जिम्मेदार भरा कदम उठाया. ICG की पांच रेस्क्यू विशेषज्ञों की टीम और एक एयरक्रू डाइवर को जलते हुए मालवाहक जहाज MV WAN HAI 503 पर सुरक्षित तरीके से उतारा गया. इसका मकसद था जहाज को किनारे से दूर ले जाकर टॉविंग के लिए तैयार करना, ताकि तटीय इलाकों को किसी तरह का खतरा न हो.
कौन-कौन शामिल है इस ऑपरेशन में?
5 ICG जहाज लगातार आग बुझाने और बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
2 डोर्नियर विमान और 1 हेलीकॉप्टर भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं.
शिपिंग महानिदेशालय (Directorate General of Shipping) ने भी 2 अतिरिक्त जहाज मौके पर भेजे हैं.
जहाज के मालिकों ने एक सल्वेज टीम (बचाव विशेषज्ञों की टीम) नियुक्त की है, जो भारतीय कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर काम कर रही है.