'जैसे लहंगे को काटा है, वैसे ही तुझे भी काट दूंगा.. पैसे वापस कर' मंगेतर ने दुकानदार को चाकू दिखाकर धमकाया

Published on: 20 Jul 2025 | Author: Kuldeep Sharma
मुंबई से करीब 57 किलोमीटर दूर कल्याण इलाके के एक नामी कपड़ों की दुकान में शनिवार को एक अजीबोगरीब घटना घटी. शादी की तैयारी में लगी एक महिला ने 32 हजार रुपये में खरीदा गया लहंगा वापस करने की मांग की, जो दुकान संचालक ने ठुकरा दी. इसके बाद महिला के मंगेतर ने जो किया, उसने सभी को हैरान कर दिया.
कुछ दिन पहले एक महिला ने कल्याण के एक फेमस गारमेंट शोरूम से शादी के लिए एक नीला लहंगा खरीदा था, जिसकी कीमत 32,000 रुपये थी. लहंगे की सिलाई और डिजाइन उसकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, इसलिए वह शनिवार शाम को उसे वापस करने दुकान पहुंची. लेकिन जब उसने रिफंड मांगा, तो दुकान मालिक ने इनकार कर दिया और कहा कि वह उसी कीमत में कोई और ड्रेस चुन सकती है.
मंगेतर का पारा चढ़ा तो दुकान में चाकू निकाला
दुकानदार का यह जवाब सुनकर महिला के मंगेतर सुमित सायनी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने जेब से एक ब्लैक चाकू निकाला और खरीदे गए नीले लहंगे को फाड़ डाला. यही नहीं, उसने उस पर पैर भी रख दिए और उसे कुचलने लगा. फिर वह काउंटर की ओर बढ़ा और लहंगे के साथ आए ब्लाउज को भी चाकू से काट डाला. इस दौरान वह दुकानदार को धमकी देता रहा, "जैसे इस लहंगे को काटा है, वैसे ही तुझे भी काट दूंगा... पैसे वापस कर."
सीसीटीवी फुटेज बना सबूत, आरोपी गिरफ्तार
इस पूरी घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. फुटेज में देखा जा सकता है कि सुमित सायनी दुकान में इधर-उधर घूमते हुए गुस्से में है, जबकि दुकानदार बिना कोई बखेड़ा किए फटा हुआ लहंगा उठाकर एक तरफ रख देता है. इस घटना के बाद दुकानदार ने बाज़ारपेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी सायनी को गिरफ्तार कर लिया है.