मणिपुर में बैक टू बैक दो भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता; 40 किलोमीटर तक थी गहराई

Published on: 28 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Manipur Earthquake: बुधवार, 28 मई को मणिपुर में दो भूकंप आए जिनकी तीव्रता कम थी. यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने दी है. पहला झटकाचूड़ाचांदपुर जिले में लगभग 1:54 बजे आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 दर्ज की गई. इस भूकंप की गहराई 40 किलोमीटर दर्ज की गई जिसके कॉर्डिनेट लैटिट्यूड 24.46°N और लॉन्गीट्यूड 93.70°E था.
NCS ने अपने आधिकारिक हैंडल X पर इसका अपडेट शेयर किया, जिसमें स्थान और भूकंपीय डेटा की पुष्टि की गई. यहां देखें पोस्ट:
EQ of M: 5.2, On: 28/05/2025 01:54:29 IST, Lat: 24.46 N, Long: 93.70 E, Depth: 40 Km, Location: Churachandpur, Manipur.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 27, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/CXdBtsn9lH
कम तीव्रता का था दूसरा झटका:
पहले झटके के तुरंत बाद, मणिपुर के नोनी जिले में रिक्टर स्केल पर 2.5 की तीव्रता वाला दूसरा भूकंप आया. यह भूकंपीय घटना पहले के झटके के ठीक 30 मिनट बाद, सुबह 2:26 बजे दर्ज की गई. एनसीएस ने जो आंकड़े जारी किए हैं उनके अनुसार, इसकी गहराई 25 किलोमीटर थी और 24.53 डिग्री नॉर्दन लैटिट्यूड और 93.50 डिग्री पूर्वी लॉन्गिट्यूड पर था.
EQ of M: 2.5, On: 28/05/2025 02:26:10 IST, Lat: 24.53 N, Long: 93.50 E, Depth: 25 Km, Location: Noney, Manipur.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 27, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/AtlcikyUQ1
दोनों ही भूकंप कम तीव्रता वाले थे जिससे संपत्ति या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. इन बैक-टू-बैक भूकंप से एक बार फिर से पूर्वोत्तर भारत के भूकंप के प्रति संवेदनशीलता उजागर होती है. जो लोग इन जगहों पर रहते हैं उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए हैं.