'जल्द ही मीडिया के सामने लाऊंगी सच', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर ममता बनर्जी का बीजेपी-बीएसएफ पर गंभीर आरोप
Published on: 05 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र की बीजेपी सरकार पर मुर्शिदाबाद दंगा पीड़ितों को उनसे मिलने से रोकने का सनसनीखेज आरोप लगाया. पिछले महीने हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद अपनी पहली मुर्शिदाबाद यात्रा के दौरान, बनर्जी ने दावा किया कि बीजेपी ने प्रभावित परिवारों को अज्ञात स्थानों पर जबरन स्थानांतरित कर दिया. उन्होंने जनसभा में कहा, "बीजेपी ने दंगा पीड़ितों के परिवारों को ले जाकर मुझसे मिलने से रोका. क्या यह अपहरण नहीं है?"
मुआवजा देने से रोका
ममता ने पीड़ितों को व्यक्तिगत रूप से मुआवजा देने में बाधा डालने पर नाराजगी जताई. उन्होंने सवाल उठाया, "अगर मैं यहां उनसे मिलकर चेक सौंप देती, तो इसमें क्या नुकसान था?" टीएमसी प्रमुख ने बीजेपी पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि "कुछ बाहरी लोग और धार्मिक नेता" हिंसा भड़काने और समुदायों के बीच फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने घोषणा की, "जो लोग दंगे भड़का रहे हैं, वे पश्चिम बंगाल के दुश्मन हैं."
ओडिशा में प्रवासी मजदूरों पर हमले की निंदा
एक अन्य घटनाक्रम में, बनर्जी ने ओडिशा में बंगाली प्रवासी मजदूरों पर हाल के हमलों की कड़ी निंदा की. उन्होंने इसे "अस्वीकार्य और शर्मनाक" बताते हुए कहा, "वे अपने परिवारों का पालन-पोषण करने के लिए घर छोड़कर काम करने जाते हैं. उन्हें हिंसा नहीं, सुरक्षा चाहिए." उन्होंने ओडिशा सरकार और केंद्र से मजदूरों की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की.
#WATCH | Murshidabad: On the Pahalgam terrorist attack, West Bengal CM Mamata Banerjee says, "...Instead of doing communal violence, please take care of the border. Please take care of India. We love India, please save India from any disaster. Please give justice to the people… pic.twitter.com/bwmC2vXaRN
— ANI (@ANI) May 5, 2025
एनएचआरसी पर पक्षपात का आरोप
ममता ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की आलोचना करते हुए इसे चुनिंदा हस्तक्षेप का दोषी ठहराया. उन्होंने कहा, "एनएचआरसी दंगों के तुरंत बाद मुर्शिदाबाद पहुँच गया, लेकिन बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश और मणिपुर की घटनाओं पर चुप रहा. उनकी यह जल्दबाजी सुनियोजित लगती है."
राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर
बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए, बनर्जी ने केंद्र से सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के बजाय राष्ट्रीय सुरक्षा पर ध्यान देने की अपील की. उन्होंने कहा, "सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के बजाय, हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रयास किए जाने चाहिए."
साजिश का पर्दाफाश करने का वादा
ममता ने मुर्शिदाबाद हिंसा के पीछे की साजिश का खुलासा करने की ठानी. उन्होंने कहा, "मैंने इस साजिश का अधिकांश हिस्सा उजागर कर लिया है और जल्द ही मीडिया के सामने सच्चाई लाऊंगी. बीजेपी झूठ फैलाकर विभाजन पैदा कर रही है."