Cease Fire Violation: LoC पर फिर दिखी पाकिस्तान की नापाक चाल, जवाब में गूंजे भारत के गोले; तनाव बढ़ा

Published on: 06 May 2025 | Author: Ritu Sharma
Pakistan Firing: पाकिस्तान एक बार फिर अपनी पुरानी आदतों पर उतर आया है. बीती रात जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के फायरिंग कर सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सीमा पार स्थित पाक चौकियों को निशाना बनाया.
बता दें कि 5-6 मई 2025 की दरमियानी रात को पाकिस्तान ने कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के पास LoC के पार से छोटे हथियारों से गोलीबारी की. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, फायरिंग देर रात शुरू हुई और कुछ इलाकों में सुबह तक जारी रही. भारतीय जवानों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें करारा जवाब दिया.
लगातार बढ़ रही उकसावे की घटनाएं
वहीं 4-5 मई की रात भी पाकिस्तान ने ऐसी ही हरकत की थी. जानकारों का मानना है कि भारत से संभावित सैन्य कार्रवाई के डर से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और दुनिया की सहानुभूति पाने के लिए एलओसी पर जानबूझकर तनाव बढ़ा रहा है. पाकिस्तान की इन हरकतों से यह साफ है कि वह शांति की राह पर चलने के लिए तैयार नहीं है.
पहलगाम हमले के बाद से हालात और बिगड़े
हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की साजिश थी. इसके बाद से ही सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं और पाकिस्तान की ओर से बार-बार फायरिंग की जा रही है.
नागरिकों ने बंकरों की तैयारी शुरू की
बताते चले कि LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे गांवों में रहने वाले लोग अब अपने सामुदायिक और निजी बंकरों की सफाई में जुट गए हैं. लोगों को डर है कि हालात और बिगड़ सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने 2017 में 14,460 बंकरों की मंजूरी दी थी, जिनमें से जम्मू, सांबा, कठुआ, पुंछ और राजौरी में 8,600 से अधिक बंकर बन चुके हैं.
सेना सतर्क, स्थिति पर नजर
इसके अलावा, भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है और किसी भी हालात से निपटने को तैयार है. सेना के एक अधिकारी ने बताया, ''पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के फायरिंग की थी, जिसका हमने कड़ा और सटीक जवाब दिया है.''