बैंक के बाहर रखने जा रही थी बम, हाथ में ही हो गया ब्लास्ट; महिला चोर की दर्दनाक मौत
Published on: 03 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
ग्रीस के उत्तरी शहर थेसालोनिकी में एक 38 वर्षीय महिला की उस समय मौत हो गई, जब उसके हाथ में मौजूद बम फट गया. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है.
बैंक के बाहर रखने जा रही थी बम
पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 5 बजे हुई, जब महिला एक बैंक के बाहर विस्फोटक रखने की योजना बना रही थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया, "ऐसा प्रतीत होता है कि वह एक विस्फोटक उपकरण ले जा रही थी और इसे बैंक के एटीएम पर रखने की योजना थी." उन्होंने आगे कहा, "कुछ गड़बड़ हो गया और विस्फोटक उसके हाथों में ही फट गया." इस विस्फोट से आसपास की कई दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा.
महिला का आपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड था और वह कई डकैतियों में शामिल रही थी. अधिकारियों का मानना है कि उसका संबंध चरम वामपंथी समूहों से हो सकता है. इस संभावना की जांच की जा रही है ताकि इस घटना के पीछे के मकसद और संगठनों का पता लगाया जा सके.
जांच और सुरक्षा उपाय
थेसालोनिकी में इस विस्फोट के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. विस्फोटक की प्रकृति और इसके निर्माण के स्रोत की जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस घटना में अन्य लोग शामिल थे. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है.