क्या 50 दिन होने वाला है तीसरा विश्वयुद्ध, ट्रंप की पुतिन को 50 दिन की डेडलाइन को लेकर किसने किया चौंकाने वाला दावा

Published on: 17 Jul 2025 | Author: Mayank Tiwari
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक करीबी सहयोगी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कड़ी चेतावनी दी है. ट्रम्प की 50-दिवसीय शांति योजना को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही गई है. क्रेमलिन ने हाल के दिनों में यूक्रेन पर हमलों को और तेज कर दिया है, जिससे ट्रम्प की शांति पहल को झटका लगा है. वाशिंगटन में अमेरिकी सरकार द्वारा मध्यस्थता की गई शांति वार्ता में पुतिन की अनुपस्थिति ने ट्रम्प को नाराज कर दिया.
सीनेटर ग्राहम का तीखा बयान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने ट्रम्प की शांति नीति का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "अगर पुतिन और अन्य यह सोच रहे हैं कि 51वें दिन क्या होगा, तो मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वे अयातुल्ला को फोन करें. अगर मैं कोई ऐसा देश होता जो सस्ते रूसी तेल खरीदकर पुतिन की युद्ध मशीन को समर्थन दे रहा है, तो मैं राष्ट्रपति ट्रम्प की बात को गंभीरता से लेता." ग्राहम का अयातुल्ला (ईरान के सर्वोच्च नेता) का जिक्र हाल ही में ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हवाई हमलों की ओर इशारा करता है.
ट्रम्प की निराशा
व्हाइट हाउस से बीबीसी को दिए बयान में ट्रम्प ने पुतिन पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, "मैं उनके साथ अभी खत्म नहीं हुआ हूं, लेकिन मैं उनसे निराश हूं. मुझे लगा कि हमने चार बार समझौता कर लिया था, लेकिन फिर आप घर लौटते हैं और देखते हैं कि उन्होंने कीव में किसी नर्सिंग होम पर हमला किया. आखिर यह सब क्या था?" जब उनसे पूछा गया कि क्या वे पुतिन पर भरोसा करते हैं, तो ट्रम्प ने जवाब दिया, "मैं लगभग किसी पर भरोसा नहीं करता... मुझे निराशा है कि यह काम पूरा नहीं हुआ."
शांति के लिए ट्रम्प की रणनीति
जब ट्रम्प से पूछा गया कि वे पुतिन को "खूनखराबा रोकने" के लिए कैसे मनाएंगे, तो उन्होंने कहा, "हम इस पर काम कर रहे हैं." यह बयान तब आया जब उन्होंने रूस के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों को 100 प्रतिशत टैरिफ की धमकी दी थी, अगर पुतिन 50 दिनों में शांति समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करते. ट्रम्प ने यह भी कहा कि अमेरिका नाटो देशों के माध्यम से यूक्रेन को "उच्चतम स्तर के हथियार" भेजेगा, जिसका खर्च यूरोपीय देश उठाएंगे.
यूक्रेन पर रूसी हमले
कीव इंडिपेंडेंट के अनुसार, सोमवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के खार्किव और सुमी क्षेत्रों में ड्रोन हमले किए, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए. इन हमलों ने शांति वार्ता की संभावनाओं को और जटिल कर दिया है.