IBPS PO Recruitment 2025: आईबीपीएस पीओ और एसओ पदों पर अप्लाई करने का आखिरी मौका, तुरंत करें आवेदन

Published on: 20 Jul 2025 | Author: Garima Singh
IBPS PO Recruitment 2025: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) 21 जुलाई, 2025 को प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त कर देगा. इच्छुक उम्मीदवार जो बैंकिंग क्षेत्र में सुनहरा करियर बनाना चाहते हैं, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 5208 पीओ और 1007 एसओ पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ)आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. आयु सीमा 1 जुलाई, 2025 तक 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) विशेषज्ञ अधिकारी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में उपलब्ध है. आयु सीमा भी 20 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
आवेदन प्रक्रिया: आसान चरणों में करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध "IBPS PO" या "IBPS SO" पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक चुनें.
- पंजीकरण विवरण भरें और सबमिट करें.
- लॉगिन कर आवेदन पत्र पूरा करें.
- आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
- आवेदन पत्र डाउनलोड कर हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें.
आवेदन शुल्क
सामान्य और अन्य श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क ₹850/- है, जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ₹175/- है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है.महत्वपूर्ण सलाहउम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें और अधिक जानकारी के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.