IPL 2025, GT vs CSK: डेवाल्ड ब्रेविस ने गुजरात के खिलाफ 19 गेंदों पर जड़ी ताबड़तोड़ हॉफ सेंचुरी, सुरेश रैना के क्लब में बनाई जगह
Published on: 25 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025, GT vs CSK, Dewald Brevis: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच अहमदाबाद में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में सीएसके के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने इतिहास रच दिया. ब्रेविस ने मात्र 19 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में हॉफ सेंचुरी जड़कर न सिर्फ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि सीएसके के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली. इस पारी के साथ वे सुरेश रैना और अन्य दिग्गजों के खास क्लब में शामिल हो गए.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और 19 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए. इस दौरान उन्होंने कई लंबे-लंबे छक्के और शानदार चौके लगाए, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उनकी इस पारी ने सीएसके को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
सुरेश रैना के क्लब में शामिल
डेवाल्ड ब्रेविस की इस 19 गेंदों की हॉफ सेंचुरी ने उन्हें सीएसके के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जगह दिलाई. इस लिस्ट में सबसे ऊपर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 16 गेंदों में हॉफ सेंचुरी जड़ी थी.
इसके बाद मोईन अली (2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 गेंद) और अजिंक्य रहाणे (2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19 गेंद) का नाम आता है. ब्रेविस ने 19 गेंदों में अर्धशतक लगाकर मोईन और रहाणे की बराबरी की और इस खास क्लब में अपनी जगह पक्की कर ली.
B for Brevis! 🦁
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 25, 2025
B for Blast! 🔥 #GTvCSK #WhistlePodu pic.twitter.com/b24hul6MvJ
सीएसके की मजबूत स्थिति
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने अपने पहले सात मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल की थी और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी. लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल करने के बाद से सीएसके की बल्लेबाजी में एक नई जान आई.
ब्रेविस ने इस मैच में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से न सिर्फ टीम का स्कोर बढ़ाया, बल्कि विरोधी गेंदबाजों पर दबाव भी बनाया. उनकी इस पारी ने सीएसके को गुजरात के खिलाफ एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया.