PAK vs BAN T20 Series: पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Published on: 17 Jul 2025 | Author: Garima Singh
PAK vs BAN T20 Series: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में मिली ऐतिहासिक टी20 सीरीज जीत के बाद अब अपनी नजरें पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज पर टिका दी हैं. इस सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी विजयी टीम को बरकरार रखा है, जिसमें कप्तान लिटन दास एक बार फिर नेतृत्व करेंगे. यह सीरीज 20, 22 और 24 जुलाई 2025 को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेली जाएगी.
बुधवार, 16 जुलाई 2025 को बांग्लादेश ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर टी20 इतिहास में पहली बार उनके खिलाफ सीरीज जीती. इस जीत में ऑलराउंडर महेदी हसन ने चार विकेट चटकाए, जबकि युवा बल्लेबाज तनजीद हसन तमीम ने मात्र 27 गेंदों में अर्धशतक जड़कर सभी का ध्यान खींचा. यह बांग्लादेश की दूसरी ऐसी टी20 सीरीज जीत है, जब वे 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करने में सफल रहे.
टीम में आत्मविश्वास
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस जीत के बाद अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. मोहम्मद नईम शेख, जिन्होंने पल्लेकेले में पहले टी20 में नाबाद 32 रनों की पारी खेली थी, को भी टीम में शामिल किया गया है. वहीं, तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन, जिन्होंने श्रीलंका सीरीज में तीन विकेट लिए, अपनी जगह बरकरार रखेंगे. इसके अलावा, शमीम हुसैन पटवारी भी सुर्खियों में रहेंगे, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 193.75 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर सभी को प्रभावित किया.
पाकिस्तान के खिलाफ बदला लेने की तैयारी
इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. अब लिटन दास की अगुवाई वाली यह टीम उस हार का हिसाब चुकाने के लिए तैयार है. मीरपुर की परिचित परिस्थितियों में बांग्लादेश को घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा. कप्तान लिटन दास ने कहा, “हमारी टीम इस समय शानदार फॉर्म में है, और हम पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए पूरी तरह तैयार हैं.”
बांग्लादेश की टी20 टीम
लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम शेख, तौहीद हृदॉय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन पटवारी, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन.