Patna news: गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था BPSC शिक्षक, परिजनों ने जबरन करा दी शादी

Published on: 20 Jul 2025 | Author: Garima Singh
Patna news: पटना के बाढ़ अनुमंडल से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जो दिल को छू लेती है. लखीसराय जिले के मनोहरपुर गांव के निवासी और बीपीएससी शिक्षक प्रवीण कुमार, जो वर्तमान में शेखपुरा जिले के घाट कोसुम्भा में शिक्षक हैं, अपनी प्रेमिका सुषमा कुमारी से मिलने बाढ़ पहुंचे. लखीसराय की सुषमा के साथ उनका प्रेम संबंध पिछले एक साल से चल रहा था.
शनिवार को सुषमा जब कॉलेज पहुंची, तो प्रवीण उनसे मिलने आए. इस बीच, सुषमा के परिजनों को उनके रिश्ते की जानकारी मिली. परिजनों ने तुरंत निर्णय लिया और दोनों का विवाह कराने का फैसला किया. बाढ़ के प्रसिद्ध बाबा अलखनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ प्रवीण और सुषमा का विवाह संपन्न हुआ.
बिना दहेज विवाह की मिसाल
विवाह के बाद प्रवीण कुमार ने कहा, “मैं शुरू से ही बिना दहेज विवाह के पक्षधर हूं. मेरा इरादा घर बनने के बाद शादी करने का था, लेकिन परिजनों की सहमति से यह शादी अब हो गई, और मैं बहुत खुश हूं.” सुषमा ने भी खुशी जताते हुए कहा, “परिजनों ने सही निर्णय लिया और हमारा विवाह करा दिया.”
समाज के लिए प्रेरणा
मौके पर मौजूद लोगों ने इस बिना दहेज विवाह की सराहना की. उन्होंने कहा कि जहां आजकल नौकरी लगते ही दहेज की मांग आम है, वहां प्रवीण ने एक मिसाल कायम की है. यह प्रेम कहानी समाज के लिए एक प्रेरणा है.