'अपराधियों का मनोबल आसमान पर...,' चिराग पासवान ने पटना अस्पताल गोलीबारी पर सहयोगी दल की आलोचना की

Published on: 17 Jul 2025 | Author: Mayank Tiwari
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने गुरुवार (17 जुलाई) को बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर अपनी ही गठबंधन सहयोगी जदयू-नीत बिहार सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल आसमान छू रहा है. यह बयान पटना के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को हुई गोलीबारी की घटना के बाद आया, जिसमें पांच अज्ञात हमलावरों ने पैरोल पर रिहा एक कैदी की हत्या कर दी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पटना के राजा बाजार क्षेत्र में स्थित पारस अस्पताल में हुई इस सनसनीखेज वारदात ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं. चिराग पासवान, जो केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री भी हैं, ने ट्वीट कर कहा, "बिहार में कानून-व्यवस्था आज गंभीर चिंता का विषय बन गई है. हर दिन हत्याएं हो रही हैं, और अपराधियों का मनोबल आसमान छू रहा है. पुलिस और प्रशासन का कामकाज समझ से परे है. आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर अपराधियों द्वारा खुलेआम गोलीबारी की घटना इस बात का सबूत है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं.
बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। प्रतिदिन हत्याएं हो रही है , अपराधियों का मनोबल आसमान पर है। पुलिस - प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 17, 2025
आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का…
अपराधियों का बढ़ता दुस्साहस
पुलिस के अनुसार, मृतक चंदन मिश्रा बक्सर जिले में हत्या के एक मामले में आरोपी था और मेडिकल पैरोल पर बीयर जेल से रिहा होकर पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती था. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि पांच हथियारबंद लोग मिश्रा के कमरे में घुसे और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. हमले के बाद सभी हमलावर अस्पताल परिसर से फरार हो गए.
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं और चुनावी माहौल
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, जो इस साल के अंत तक होने वाले हैं. चिराग पासवान ने चेतावनी दी, "बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते आपराधिक मामले चिंताजनक हैं. उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही ठोस और सख्त कदम उठाएगा ताकि कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके." इस घटना ने विपक्ष को भी नीतीश कुमार सरकार पर हमला करने का मौका दिया, जिसने सरकार पर बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने में नाकामी का आरोप लगाया.
पीएम मोदी की बिहार यात्रा
चिराग पासवान की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा से एक दिन पहले आई है, जहां वह 7,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे. इस घटना ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े किए हैं, जो चुनावी माहौल में और गहरा सकता है.