दिल्ली में इंटरनेशनल ठग गिरोह का पर्दाफाश, भारतीय-नाइजीरियाई गैंग से बरामद हुई नकदी, ATM कार्ड और मोबाइलों की भरमार

Published on: 20 Jul 2025 | Author: Kuldeep Sharma
देशभर में फैले एक धोखाधड़ी रैकेट का दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है. इस गिरोह में भारतीयों के साथ विदेशी नागरिक भी शामिल थे, जो ऑनलाइन माध्यम से लोगों को ठगते थे. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान सात आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें दो नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल हैं.
डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार, दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने इस रैकेट को पकड़ने के लिए विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई की. जांच में सामने आया कि ये आरोपी सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिये लोगों को झांसे में लेकर उनसे पैसे ठगते थे. गिरोह के सदस्य देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले हुए थे और तकनीकी तरीके से लोगों को निशाना बनाते थे. अब तक पांच भारतीय और दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
VIDEO | Delhi Crime Branch DCP Vikram Singh informs, "Delhi crime branch team has busted cross-nation cheating syndicate of Indians and Nigerians. Five Indians, two Nigerians have been arrested so far. 3.63 lakh in cash, 9 ATM cards, 9 mobile phones, 6 passbooks were… pic.twitter.com/CSyD57aaAB
— Press Trust of India (@PTI_News) July 20, 2025
जांच में बरामद हुआ भारी सामान
पुलिस ने इस गिरोह के पास से ₹3.63 लाख की नकदी, 9 एटीएम कार्ड, 9 मोबाइल फोन, 6 बैंक पासबुक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि ये सभी उपकरण और दस्तावेज ठगी के काम में इस्तेमाल किए जा रहे थे. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और आगे की जांच जारी है.