दिल्ली में जानलेवा हुआ वायु प्रदूषण, सरकार ने दिया 5वीं तक की कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में चलाने का आदेश
Published on: 15 Dec 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
जानलेवा वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 5वीं तक के बच्चों की कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में संचालित करने का आदेश दिया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अभी तक कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित हो रही थीं लेकिन हालात खराब होने के चलते अब कक्षाएं पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में संचालित होंगी.
यह बदलाव अगले आदेश जारी होने तक लागू रहेगा. यही नहीं नोएडा के गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने भी ग्रैप-4 के चलते प्री-नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्कूलों को ऑनलाइन मोड में जारी करने का आदेश दिया है. हालांकि कक्षा 6 से 9 और कक्षा 11 हाइब्रिड मोड में संचालित होंगी.
बच्चों का स्वास्थ्य और सुरक्षा प्राथमिकता
इस फैसले पर शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में खतरनाक स्तर के AQI को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 5 तक की फिजिकल कक्षाएं बंद कर ऑनलाइन मोड में पढ़ाई करने का निर्णय लिया गया है. यह वायु प्रदूषण से बच्चों की सुरक्षा के लिए एक जरूरी कदम है.'
उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और आने वाले दिनों में हालात के अनुसार छात्रों के हित में आगे के फैसले लिए जाएंगे. अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को घरों में सुरक्षित रखें और आवश्यक रूप से बाहर निकलने से बचाएं
दिल्ली में बढ़े हुए AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) की वजह से नर्सरी से 5वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लास रोक दी गई हैं। अगली सूचना तक इन ग्रेड के लिए ऑनलाइन क्लास ज़रूरी रहेंगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2025
ग्रेड 6 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए क्लास पहले जारी किए गए निर्देशों के अनुसार जारी रहेंगी।… pic.twitter.com/5np0z6EV91
दिल्ली की हवा में घुला जहर, साफ हवा को तरसे लोग
दिल्ली एनसीआर के लोग लगातार जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. एक मिनट के लिए भी फेफड़ों में स्वच्छ हवा नहीं जा रही है. डॉक्टरों ने इसे हेल्थ इमरजेंसी करार दिया है लेकिन उसके बावजूद इस मसले का कोई ठोस हल नहीं निकल पा रहा है. ये सरकार की घोर लापरवाही का नतीजा है.