लाखों की सैलरी वाले, करोड़ों के मालिक कैसे? कर्नाटक में लोकायुक्त की रेड में मिली संपत्तियों ने उड़ाए होश
Published on: 15 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Karnataka Disproportionate Assets Case: कर्नाटक लोकायुक्त ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्यभर में एकसाथ छापेमारी शुरू की. यह छापेमारी उन सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर की जा रही है, जिन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का शक है. लोकायुक्त अधिकारियों की टीमें बेंगलुरु, तुमकुरु, यादगीर, मंगलुरु और विजयपुरा में एकसाथ रेड कर रही हैं.
लोकायुक्त के अनुसार, यह कार्रवाई पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर की जा रही है. छापेमारी का मकसद उन अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को उजागर करना है, जो उनकी घोषित आमदनी से कहीं ज्यादा है. इन अधिकारियों का संबंध राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से है.
किन स्थानों पर हो रही है छापेमारी?
इस समन्वित कार्रवाई के तहत बेंगलुरु में 12 स्थानों, तुमकुरु में 7, यादगीर में 5, मंगलुरु में 4 और विजयपुरा में 4 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान दस्तावेज, संपत्तियों के कागजात, कीमती सामान और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए जा रहे हैं.
पिछली छापेमारी का भी खुलासा
गौरतलब है कि 8 मई को भी लोकायुक्त ने चार सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामलों में कई स्थानों पर छापेमारी की थी. उस दौरान करोड़ों रुपये की संपत्ति, घर, प्लॉट, गहने, वाहन और घरेलू सामान बरामद हुए थे, जो उनकी आमदनी से मेल नहीं खाते थे. लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि इन छापों में कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले थे, जिनकी जांच की जा रही है.
सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर वार
इस तरह की कार्रवाई से स्पष्ट है कि लोकायुक्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और सार्वजनिक सेवाओं में पारदर्शिता लाने के लिए प्रतिबद्ध है. आने वाले दिनों में और भी कई अधिकारियों पर शिकंजा कसने की संभावना जताई जा रही है.