'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देशभर में हाई अलर्ट, एयर इंडिया फ्लाइट से अचानक उतारा गया संदिग्ध यात्री; जानें क्या है वजह
Published on: 08 May 2025 | Author: Princy Sharma
Operation Sindoor: बुधवार शाम केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2820 से एक यात्री को सुरक्षा कारणों के चलते अचानक विमान से उतार दिया गया. यह फ्लाइट शाम 6:05 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती के चलते इसमें थोड़ी देरी हुई.
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. इसी अभियान के तहत, जब बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्रियों की सघन जांच की जा रही थी, तभी एक यात्री की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं. सुरक्षा अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को विमान से डिबोर्ड कर दिया और पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
एयर इंडिया अधिकारी ने क्या कहा?
हैरानी की बात यह है कि अब तक न तो उस यात्री की पहचान उजागर की गई है और न ही यह बताया गया है कि उसे विमान से उतारने की असल वजह क्या थी. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में सिर्फ इतना कहा, 'हम इस मामले से अवगत हैं, लेकिन फिलहाल इससे जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं कर सकते. यह सामान्य प्रक्रिया नहीं है, इसके पीछे विशेष कारण हैं.'
देशभर में हाई अलर्ट
'ऑपरेशन सिंदूर', जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए हमले के जवाब में पाकिस्तान और PoK में की गई सैन्य कार्रवाई है, उसके बाद से देशभर में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. एयरपोर्ट्स, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं.
बिना रुकावट के रवाना हुई फ्लाइट
इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी संदिग्ध हरकत को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. यात्रियों को हिदायत दी गई है कि वे यात्रा के दौरान सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी अजीब या संदिग्ध व्यवहार की जानकारी तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को दें. फ्लाइट AI-2820 को थोड़ी देर बाद बिना किसी और रुकावट के रवाना कर दिया गया, लेकिन इस घटना ने यात्रियों और हवाई अड्डे के कर्मचारियों दोनों के बीच असमंजस और चिंता का माहौल जरूर पैदा कर दिया.