भगवान भरोसे MP के सरकारी स्कूल! बीच क्लास में स्टूडेंट के ऊपर गिरी छत, वीडियो में देखें कैसे हुआ हादसा

Published on: 19 Jul 2025 | Author: Garima Singh
Bhopal school: भोपाल के बरखेड़ा पठानी में स्थित पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना ने मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति को फिर से उजागर किया है. स्कूल में सत्र के दौरान एक कक्षा में छत का प्लास्टर अचानक टूटकर सामने की मेज पर बैठी एक छात्रा पर जा गिरा, जिससे उसे चोटें आईं. इस हादसे में शिक्षक और एक अन्य छात्र बाल-बाल बच गए. यह पूरी घटना कक्षा के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसने इस लापरवाही की गंभीरता को और स्पष्ट कर दिया.
घटना सुबह 11:54 बजे की है, जब शिक्षक कक्षा का संचालन कर रहे थे. अचानक छत से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिरा और एक छात्रा को चोट लगी. कक्षा में हड़कंप मच गया, लेकिन कुछ छात्रों ने तुरंत संयम दिखाते हुए अपनी घायल सहपाठी की मदद की. छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. इस घटना ने स्कूल के बुनियादी ढांचे की कमजोर स्थिति को सामने ला दिया.
दो दिनों पहले ख़बर दिखाई, कल भोपाल के बरखेड़ा पठानी स्थित शासकीय पीएम श्री स्कूल से एक खौफनाक तस्वीर सामने आई जहां क्लास चल रही थी, शिक्षक पढ़ा रहे थे, बच्चे ध्यान से सुन रहे थे तभी अचानक छत का प्लास्टर सीधे एक छात्रा पर आकर गिरा! https://t.co/Bki6MX3lsi pic.twitter.com/imGezG93ri
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 19, 2025
पहले ही दी गई थी चेतावनी
इस हादसे की सबसे चिंताजनक बात यह है कि स्कूल की प्रिंसिपल ने पहले ही प्रशासन को संभावित खतरे की चेतावनी दे दी थी. जिला शिक्षा अधिकारी को लिखे पत्र में प्रिंसिपल ने बताया था कि लगातार बारिश के कारण स्कूल की कई कक्षाओं की छतें कमजोर हो गई हैं और उनमें पानी का रिसाव हो रहा है. पत्र की एक प्रति फंदा के खंड शिक्षा अधिकारी को भी भेजी गई थी. हालांकि, स्कूल के कुछ हिस्सों में मरम्मत का काम चल रहा है, लेकिन जिस कक्षा में यह हादसा हुआ, वहां कोई सुधार नहीं किया गया था.
शिक्षा विभाग की चुप्पी
इस घटना के बाद शिक्षा विभाग की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है. यह चुप्पी मध्य प्रदेश की सरकारी शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त लापरवाही को और उजागर करती है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में 1,022 स्कूल जर्जर इमारतों में चल रहे हैं या ऐसी जगहों पर हैं जहां कोई ढांचा ही नहीं है. इसके अलावा, 12,000 से अधिक स्कूल केवल एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं. 9,500 स्कूलों में बिजली की सुविधा नहीं है, और 2,972 स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय तक नहीं हैं. सालों पहले स्वीकृत 3,342 कक्षाओं का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ है. ये आंकड़े राज्य की शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को दर्शाते हैं.
सवाल जो बने रह गए
महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में घायल छात्रा की चोटें भले ही मामूली हों, लेकिन यह घटना एक बड़े सवाल को जन्म देती है. आखिर सरकार को शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए और कितनी चेतावनियों की जरूरत है? यह हादसा सिर्फ एक स्कूल की कहानी नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों की दयनीय स्थिति का प्रतीक है.