Babbar Singh controversy: महिला डांसर के साथ अश्लील हरकत करने वाले बीजेपी नेता बब्बन सिंह पर एक्शन, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता
Published on: 15 May 2025 | Author: Garima Singh
Babban Singh viral video controversy: उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता बब्बन सिंह को एक शादी समारोह में महिला कलाकार के साथ अश्लील व्यवहार करने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. एक वायरल वीडियो में बब्बन सिंह को बारात के दौरान स्टेज पर डांस कर एक महिला डांसर को अपनी गोद में बैठाकर अनुचित हरकत करते देखा गया. यह वीडियो करीब 20 दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन हाल ही में इसने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा, जिसके बाद विवाद ने जोर पकड़ लिया है.
आरोपों का जवाब देते हुए बब्बन सिंह रघुवंशी ने इस घटना को अपनी छवि धूमिल करने की साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा, "करीब एक महीने पहले मैं बिहार में एक बारात में शामिल हुआ था. उस समारोह में बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह के पति भी मौजूद थे. यह पूरा मामला उनकी साजिश है.' रघुवंशी ने यह भी बताया कि वह उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के रिश्तेदार हैं और 1993 में बांसडीह विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.
Babban Singh, a BJP leader from Uttar Pradesh, was expelled from the party after a controversial video of him went viral. pic.twitter.com/FIYo2y6lfF
— Cow Momma (@Cow__Momma) May 15, 2025
चुनावी टिकट और साजिश का दंगल
बब्बन सिंह ने दावा किया कि वह आगामी चुनाव में टिकट के दावेदार हैं, और इसी कारण उनके खिलाफ यह साजिश रची गई है. उन्होंने वीडियो को सुनियोजित तरीके से वायरल करने का आरोप लगाया, ताकि उनकी राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके.
सोशल मीडिया पर उबाल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने बब्बन सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की की. वहीं विपक्ष भी इस शर्मनाक घटनाक्रम पर सरकार पर हावी है.