हाथ-पैर बांधकर बुजुर्ग को कार में छोड़ा, खुद ताजमहल देखने गया परिवार, देखें मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो

Published on: 17 Jul 2025 | Author: Yogita Tyagi
ताजमहल घूमने के लिए आया एक परिवार क्रूरता की सारी हदें पार कर गया है. गुरुवार को ताजमहल के गेट की पार्किंग में एक कार के भीतर एक बुजुर्ग व्यक्ति को हाथ-पैर बंधी हालत में छोड़ दिया गया. भीषण गर्मी और बंद कार में दम घुटने से उनकी हालत बिगड़ने लगी. मौके पर मौजूद टूरिस्ट गाइडों ने जब यह सीन देखा तो तुरंत कार का लॉक तोड़ा और बुजुर्ग को बाहर निकाला. बाद में पुलिस और एंबुलेंस को बुलाकर उन्हें अस्पताल भिजवाया गया.
यह चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब पार्किंग में काम कर रहे कर्मचारियों और गाइडों ने एक संदिग्ध कार में झांक कर देखा. अंदर एक बुजुर्ग व्यक्ति बेहोशी की हालत में नजर आए, जिनके हाथ-पैर बंधे हुए थे. कार के सभी शीशे बंद थे और गर्मी में उनकी हालत नाजुक हो चुकी थी. गाइडों ने पार्किंग कर्मचारियों की मदद से कार का ताला तोड़ा और बुजुर्ग को बाहर निकाला. पुलिस और पर्यटन विभाग को सूचना दी गई और एंबुलेंस के जरिए बुजुर्ग को तत्काल अस्पताल भेजा गया.
परिवार ने दी सफाई
वहां मौजूद लोगों के अनुसार, अगर थोड़ी देर और होती तो बुजुर्ग की जान भी जा सकती थी. टूरिस्ट गाइडों की समझदारी से एक बड़ा हादसा टल गया. एंबुलेंस के रवाना होते ही बुजुर्ग का परिवार भी मौके पर पहुंच गया. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग पहले से ही पैरालाइज हैं, इसलिए उन्हें बांधना पड़ा. परिवार उन्हें अपने साथ ले गया. हालांकि, इस तरह किसी इंसान को कार में बंद कर ताजमहल घूमने की यह पहली घटना मानी जा रही है.
शर्मनाक-
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) July 17, 2025
आगरा में ताजमहल देखने एक टूरिस्ट परिवार आया था। इस परिवार ने अपने बुजुर्ग परिजन को गाड़ी के अंदर रस्सी से बांध दिया और घूमने चले गए ।
कुछ लोगों की नजर गई तो इस बुजुर्ग को कार का शीशा तोड़कर मुक्त किया। इनकी हालत बहुत दयनीय है । pic.twitter.com/gtoDF4ADyK
घटना ने लोगों को झकझोरा
इससे पहले कई पर्यटक अपने पालतू कुत्तों को कार में बंद छोड़ने की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन इंसान के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार पहली बार सामने आया है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है.