OnePlus 15R और OnePlus 15R Ace Edition आज भारत में होंगे लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक लीक डिटेल
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Shilpa Srivastava
नई दिल्ली: OnePlus 15R और OnePlus 15R Ace Edition को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. इन फोन्स को काफी समय से टीज किया जा रहा है. इन दोनों फोन्स को ही देश में एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और कंपनी की वेबसाइट के जरिए बेचा जाएगा. भारत में OnePlus 15R और OnePlus 15R Ace Edition के लॉन्च में बस कुछ ही घंटे बचे हैं, इसलिए यहां हम आपको इन दोनों फोन्स की डिटेल्स दे रहे हैं.
OnePlus 15R और OnePlus 15R Ace Edition को आज भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इन दोनों फोन्स के अलावा OnePlus Pad Go 2 भी लॉन्च किया जाएगा. OnePlus ने अपने कम्युनिटी मेंबर्स को ब्रांड की 12वीं सालगिरह मनाने के लिए भारतीय शहर में लॉन्च इवेंट में शामिल होने के लिए इनवाइट किया है. यह लॉन्च इवेंट को OnePlus India YouTube चैनल और अन्य सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.
OnePlus 15R, OnePlus 15R Ace Edition की भारत में कीमत:
OnePlus 15R और OnePlus 15R Ace Edition की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन लीक्स के अनुसार, यह जरूर बताया गया है कि OnePlus 15R को 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी + 512 जीबी रैम और स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा. OnePlus 15R का टॉप वेरिएंट 512 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसकी कीमत 52,000 रुपये से ज्यादा की होने की उम्मीद है.
वहीं, इसके बेस वेरिएंट यानी 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 47,000 रुपये से 49,000 रुपये के बीच हो सकती है. इन दोनों फोन्स को ही अमेजन और वनप्लस की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. OnePlus 15R को चारकोल ब्लैक, मिंट ग्रीन और इलेक्ट्रिक वायलेट कलर में पेश किया जाएगा.
OnePlus 15R, OnePlus 15R Ace Edition के फीचर्स:
OnePlus 15R में क्वालकॉम ऑक्टा कोर 3nm स्नैपड्रैगन 8 Gen 5 चिपसेट दिया जाएगा. इसे 26 नवंबर को लॉन्च किया गया था. कंपनी का दावा है कि यह इस चिप के साथ ग्लोबली लॉन्च होने वाला पहला फोन है. इसके अलावा, फोन में G2 वाई-फाई चिप और टच रिस्पॉन्स चिप भी मिलेगा. इसके साथ ही फोन में 7400mAh की बैटरी दी गई होगी. यह फोन एंड्रॉइड 16 पर काम करेगा. यह OxygenOS 16 पर आधारित होगा.
OnePlus 15R का रिफ्रेश रेट 165Hz होने की उम्मीद है. इस फोन में डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग दी गई है. इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया जाएगा. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर शूटर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जाएगा. इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी होगा.