Ambedkar Jayanti 2025: अंबेडकर जयंती पर बैंक, स्कूल और सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे या बंद? यहां जानें पूरा अपडेट

Published on: 13 Apr 2025 | Author: Garima Singh
Ambedkar Jayanti 2025: हर साल 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाई जाती है, जो भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर के जन्मदिन का प्रतीक है. इस दिन को 'समानता दिवस' के रूप में भी जाना जाता है. इस साल बाबा साहेब अंबेडकर की 135वीं जयंती है.
केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है. भारतीय रिजर्व बैंक के अवकाश कैलेंडर के मुताबिक, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, झारखंड, तमिलनाडु, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और असम सहित कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, डिजिटल सेवाएं जैसे इंटरनेट बैंकिंग, SMS बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग उपलब्ध रहेंगी. मध्य प्रदेश, नागालैंड, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में बैंकिंग परिचालन सामान्य रहेगा.
शेयर बाजार और कमोडिटी एक्सचेंज पर असर
अंबेडकर जयंती के मौके पर भारतीय शेयर बाजार (एनएसई और बीएसई) बंद रहेंगे, जिससे कारोबारी सप्ताह केवल तीन सत्रों तक सीमित होगा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) भी सुबह बंद रहेगा, लेकिन शाम 5 बजे से रात 11:30 बजे तक कारोबार सामान्य रूप से चलेगा.
शैक्षणिक संस्थान और आवश्यक सेवाएं
14 अप्रैल को सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. हालांकि, अस्पताल, राशन की दुकानें और जनरल स्टोर जैसी आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी. कुछ अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) बंद हो सकते हैं, इसलिए नागरिकों को स्थानीय स्तर पर उपलब्धता की पुष्टि करने की सलाह दी जाती है.