Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन के दिन जरूर करें ये 5 जादूई उपाय, भाई-बहन का रिश्ता होगा और भी गहरा!

Published on: 04 Aug 2025 | Author: Princy Sharma
Raksha Bandhan 2025: रक्षा बंधन भाई-बहन के अटूट बंधन का त्योहार है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं. बदले में भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं और उन्हें आशीर्वाद देते हैं. राखी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाने वाला यह दिन सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है, जिसे पूर्णिमा भी कहते हैं. रक्षा बंधन के दिन कुछ उपाय करने से भाइयों को जीवन में सफलता होती है और परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
चंद्रदेव की पूजा करें
रक्षा बंधन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है और इसलिए इस दिन चंद्रदेव की पूजा करने से जीवन में सुख और शांति बनी रहती है.
राखी का शुद्धिकरण
राखी बांधने से पहले उसे गंगाजल से शुद्ध करें. फिर उसे अपने इष्ट देवता के चरणों में रखकर अपने भाई की कलाई पर बांध दें. इससे आपके भाई के जीवन में खुशियां आएंगी.
बुरी नजर से मुक्ति
बुरी नजर उतारना बेहद जरूरी है. इसके लिए एक फिटकरी लें और उसे अपने भाई के सिर के चारों ओर 7 बार घुमाएं. फिर उस फिटकरी को किसी चौराहे पर फेंक दें. इससे बुरी नजर का असर कम होता है.
भगवान शिव की पूजा
रक्षाबंधन के दिन सावन का आखिरी दिन और श्रावण सोमवार का आखिरी व्रत भी होगा. ऐसे में बहनों को अपने भाइयों की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.