Delhi Weather: सुहाने मौसम में रक्षाबंधन मनाएंगे दिल्ली वाले, होगी झमाझम बारिश, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Published on: 07 Aug 2025 | Author: Garima Singh
Delhi Weather Forecast: दिल्लीवालों को पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी ने परेशान किया है. गुरुवार को तेज धूप और चिपचिपी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. हालांकि, दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी और बादल छाए रहने से दिल्लीवालों को कुछ राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार 7 अगस्त को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार (8 अगस्त) को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, और गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास बने रहने की उम्मीद है. दिल्लीवालों को इस दौरान उमस से मामूली राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने कहा, “शुक्रवार को गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है,” जिससे मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) August 7, 2025
रक्षाबंधन पर मौसम लेगा करवट
रक्षाबंधन के दिन, यानी शनिवार को, दिल्ली का मौसम और भी सुहाना होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, “शनिवार को गरज-चमक और आंधी-तूफान के साथ बारिश की पूरी आशंका है.” इस दौरान तापमान में 4 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है. बारिश और ठंडी हवाएं दिल्लीवालों को गर्मी से राहत दिलाएंगी.
अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
रक्षाबंधन के बाद, 10 से 13 अगस्त तक दिल्ली में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी. 10 और 11 अगस्त को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं, 12 और 13 अगस्त को मौसम और ठंडा होगा, जिसमें अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, “10 से 13 अगस्त तक बारिश और बादल छाए रहने से दिल्ली में तापमान में कमी देखी जाएगी.”
दिल्लीवालों के लिए राहत की उम्मीद
आने वाले दिनों में बारिश और ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली का मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है. यह बदलाव न केवल उमस भरी गर्मी से राहत देगा, बल्कि त्योहारी माहौल को और भी खुशनुमा बना देगा.