Sawan 2025: सावन का आखिरी सोमवार आज, करें ये 4 अचूक उपाय; सदैव भोलेनाथ का बना रहेगा आशीर्वाद!

Published on: 03 Aug 2025 | Author: Princy Sharma
Sawan 2025: श्रावण मास का आखिरी सोमवार इस बार 4 अगस्त 2025 को पड़ रहा है और इसे भोलेनाथ का अत्यंत पवित्र दिन माना जाता है. यह दिन चंद्रमा और शिवजी से जुड़ा है जो चंद्रमा भावनाओं, अंतर्ज्ञान और आंतरिक शक्ति का प्रतीक है और शिवजी को चंद्रशेखर भी कहा जाता है.
इस मिलन से यह सोमवार आत्म-परिवर्तन और संकल्पों की पूर्ति का सबसे शक्तिशाली समय बन जाता है. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं शिव भगवान को प्रसन्न करने के खास उपाय के बारे में.
रुद्राभिषेक
शिवलिंग पर पानी, दूध, दही, घी, शहद, चंदन लेप, सफेद फूल, धतूरा और बिल्वपत्र अर्पित करें. इससे शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य में सुधार और कल्याण प्राप्त होता है.
सावन व्रत
आखिरी सोमवार व्रत रखें, लेकिन यदि न रह सके तो एक बार भोजन करें. शिवजी और माता पार्वती की आराधना करें और शिव के १०८ नामों का जाप (नामस्मरण) करें. इसके साथ 'ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् . उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्' मंत्र का भी जाप करें. इन मंत्रों का जाप करने से भय से मुक्ति मिलती है और जीवनशक्ति बढ़ाता है.
सफेद सामग्री का दान करें
सोमवार के दिन सफेद वस्तु जैसे दूध, सफेद कपड़े, सफेद मिठाई और शक्कर का दान करें . सफेद रंग चंद्रग्रह की शक्ति का प्रतीक है. यह दान आपके चंद्र ग्रह को मजबूत करेगा और जीवन में शांति व सौहार्द बढ़ाएगा.
इस अंतिम सावन सोमवार पर शिवभक्तों को चाहिए कि वे श्रद्धा, सादगी और नियम के साथ पूजा करें. यह दिन न सिर्फ शिवजी की कृपा प्राप्ति का अवसर है, बल्कि भीतरी और बाहरी परिवर्तन का माध्यम भी बन सकता है.