Delhi University PG Admission 2025: सीयूईटी पीजी स्कोर कार्ड के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय देगा एडमिशन, इस तारीख से पहले कर लें आवेदन

Published on: 18 May 2025 | Author: Garima Singh
Delhi University PG admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीजी और बीटेक कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है. यह प्रक्रिया 16 मई से पीजी और 17 मई से बीटेक के लिए शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 6 जून 2025, रात 11:59 बजे तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.
डीयू के मुताबिक, पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश केवल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी 2025 के स्कोर के आधार पर होगा. वहीं, बीटेक में प्रवेश के लिए जेईई (मेन) 2025 पेपर-I की कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) का उपयोग किया जाएगा. विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक सूचना बुलेटिन को ध्यानपूर्वक पढ़ें. इसमें “कोर्स के अनुसार पात्रता, सीट आवंटन के नियम और प्रवेश के लिए अन्य निर्देश शामिल हैं. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक
वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं.
पीजी प्रवेश: pgadmission.uod.ac.in
बीटेक प्रवेश: engineering.uod.ac.in
नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत
डीयू की अकादमिक परिषद ने कई नए और पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी है. रामजस कॉलेज अब जापानी भाषा में एक साल का एडवांस डिप्लोमा (जेपी-3) शुरू करेगा. इसके अलावा, दूरस्थ एवं सतत शिक्षा विभाग फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, इतालवी और पुर्तगाली भाषाओं में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम प्रदान करेगा.
इन नए कोर्स को मिली मंजूरी
परिषद ने स्नातक पाठ्यक्रम रूपरेखा (यूजीसीएफ) 2022 में संशोधन को भी स्वीकृति दी है. नए कौशल संवर्धन पाठ्यक्रमों में रोबोटिक्स, आर्डिनो के साथ IoT, और लो-कोड/नो-कोड डेवलपमेंट शामिल हैं. बायोमेडिकल साइंस में फोरेंसिक एनालिसिस और फोरेंसिक टॉक्सिकोलॉजी जैसे पाठ्यक्रम भी जोड़े गए हैं. विशेष रूप से, फारसी, अरबी और उर्दू पाठों का अंग्रेजी में अनुवाद किया जाएगा.