पाकिस्तान के एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर-गुलाल भारत में नहीं होगी रिलीज, पहलगाम अटैक के बाद लिया गया सख्त एक्शन

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Babli Rautela
Abir Gulaal Release Controversy: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड आगामी फिल्म अबीर गुलाल के मेकर्स को बड़ा झटका देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फैसला किया है कि फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी. बता दें कि इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर अहम किरदार में हैं. यह फैसला कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भयानक आतंकवादी हमले के मद्देनजर लिया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सरकार ने पहले ही भारत में फिल्म की रिलीज की अनुमति नहीं देने का फैसला ले लिया है. अब आधिकारिक बयान का इंतजार है. हालांकि अभी तक इन खबरों पर मेकर्स और एक्टर्स की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आईं है.
भारत में बैन होगी फवाद खान की अबीर गुलाल
अबीर गुलाल को फवाद की मौजूदगी के कारण घोषणा के बाद से ही बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद हंगामा और तेज हो गया और देश में कई फिल्म निकायों ने यहां तक चेतावनी दी कि अगर कोई भारतीय कलाकार अब से पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करता हुआ पाया गया तो उसका देश में भी बहिष्कार किया जाएगा.
ऐसा लगता है कि अब तक रिलीज हुए अबीर गुलाल के दो गाने भी यूट्यूब इंडिया से हटा दिए गए हैं, और वाणी ने भी फवाद के साथ एक प्रमोशनल वीडियो हटा दिया है, जिसे उन्होंने पहलगाम हमले (22 अप्रैल) के दिन शेयर किया था.
फवाद खान ने की पहलगाम हमले की निंदा
जहां भारत में हर तरफ अबीर गुलाल पर बैन लगाने की मांग की, तो फवाद और वाणी दोनों ने ही पहलगाम में हुए हमले की निंदा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल का सहारा लिया. जहां फवाद ने मारे गए लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना की, वहीं वाणी ने कहा कि वह हैरान हैं और उनके पास शब्द नहीं हैं.
अबीर गुलाल 9 मई को रिलीज़ होने वाली है, और भले ही भारत में न हो, लेकिन फिल्म को पाकिस्तान, दुबई और दूसरे खाड़ी देशों में रिलीज किया जा सकता है, जहां भारतीयों की बड़ी आबादी है.