सुष्मिता सेन से लेकर रणबीर कपूर तक, इन स्टार्स का आ चुका पाकिस्तानी सितारों पर दिल!

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Antima Pal
Pakistani Stars: 2008 में वसीम अकरम और सुष्मिता सेन के बीच डेटिंग की अफवाह उड़ी थी, जब वे रियलिटी टीवी शो एक खिलाड़ी एक हसीना में जज के रूप में दिखाई दिए थे. हालांकि दोनों ने इस अफवाह का खंडन करते हुए कहा कि था कि वह सिर्फ दोस्त हैं. रणबीर कपूर और माहिरा खान ने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपने रोमांटिक रिश्ते की पुष्टि नहीं की है. हालांकि दोनों ने एक-दूसरे के काम की तारीफ की है. माहिरा रणबीर के काम की तारीफ करती हैं और वह केवल उनके काम की ही तारीफ करती हैं.
इन स्टार्स का आ चुका पाकिस्तानी सितारों पर दिल!
शोएब अख्तर को सोनाली बेंद्रे पर क्रश था और उन्होंने मजाक में कहा था कि अगर उन्होंने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया तो वह उनका अपहरण कर लेंगे, लेकिन उन्होंने इन दावों का खंडन किया और कहा कि वह एक अभिनेत्री के तौर पर बेंद्रे के कभी प्रशंसक नहीं रहे, लेकिन कैंसर से लड़ाई के दौरान उनकी हिम्मत की प्रशंसा की. हालांकि, दोनों ने स्पष्ट किया है कि इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है.
जीनत अमान संग इमरान खान की थी रिश्ते की अफवाह
इमरान खान और जीनत अमान के बारे में ऐसी अफवाहें थीं कि पाकिस्तानी क्रिकेटर और बॉलीवुड अभिनेत्री एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, जीनत के भारत में अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने और इमरान के पाकिस्तान में रहने की इच्छा के कारण कथित तौर पर उनका रिश्ता खत्म हो गया. सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक ने जनवरी 2024 में अपनी 14 साल की शादी को खत्म कर दिया. हालांकि अब उनका तलाक हो चुका है, लेकिन वे अपने बेटे इज़हान मिर्ज़ा मलिक के सह-पालन-पोषण में लगे हुए हैं.
उस्मान से शादी करना चाहती थी अमृता
अमृता अरोड़ा और उस्मान अफजल, दोनों कथित तौर पर डेट करते थे और अमृता उस्मान से शादी भी करना चाहती थीं. हालांकि उनका रिश्ता आखिरकार खत्म हो गया और अमृता ने 2009 में शकील लदाक से शादी कर ली.
आयशा और शाहिद की भी उड़ी थी रोमांटिक रिश्ते की अफवाह
नीतू चंद्रा और मोहम्मद आसिफ के बीच रिलेशनशिप की खबरें हैं, लेकिन नीतू चंद्रा ने पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है. हालांकि, दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं. आयशा टाकिया और शाहिद अफरीदी के बारे में अफ़वाहें हैं कि वे पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को डेट कर रहे हैं, हालांकि दोनों पक्षों ने अफवाहों का खंडन किया है. दोनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सफल करियर बनाया है, आयशा ने बॉलीवुड से संन्यास ले लिया है और शाहिद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक प्रमुख व्यक्ति बने हुए हैं.