पुतिन-ट्रंप के संबंधों में तकरार! कीव पर रूस के हमले से भड़के अमेरिका के राष्ट्रपति

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Mayank Tiwari
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (24 अप्रैल) को कीव में रात को हुए बड़े हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा है, जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए थे. इस दौरान ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "व्लादिमीर, रुको!" उन्होंने आगे कहा, "मैं कीव पर रूसी हमलों से खुश नहीं हूं यह ज़रूरी नहीं था और बहुत ही ग़लत समय था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी पर इस साल का सबसे भीषण हमला हुआ, जिसमें रूस ने रात भर में 140 से ज़्यादा ड्रोन और 70 मिसाइलें दागीं. इस हमले में रिहायशी इमारतें, स्कूल और बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए और कीव समेत अन्य क्षेत्रों में 40 से ज़्यादा जगहों पर आग लग गई. हालांकि, इन हमलों के चलते घायलों में छह बच्चे भी शामिल हैं. अधिकारियों का कहना है कि लोग मलबे में दबे हुए हैं. इसलिए फिलहाल, बचाव अभियान अभी भी जारी है.
कीव में तबाही: रूस का सबसे बड़ा हमला
यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने टेलीग्राम पर कहा, "वहां विनाश हुआ है. मलबे के नीचे लोगों की तलाश जारी है. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने शहर में आठ मौतों की पुष्टि की और कहा कि सबसे गंभीर क्षति स्वियातोशिन्स्की जिले में हुई, जहां दो इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. तस्वीरों में बचावकर्मी मलबे से गुजरते और क्षतिग्रस्त अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को आवाज़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यूक्रेन की कड़ी प्रतिक्रिया
इस हमले की यूक्रेन के अधिकारियों ने कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने कहा कि “क्रूर हमलों” से साबित होता है कि यूक्रेन नहीं बल्कि रूस शांति समझौते तक पहुंचने के प्रयासों को रोक रहा है.हिंसा के बावजूद, यूक्रेन के राज्य रेलवे ने बताया कि रेल परिचालन सामान्य रूप से चल रहा है, हालांकि बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है और दो मजदूर घायल हो गए हैं.
वैश्विक दबाव और शांति की चुनौती
बता दें कि, खार्किव और पावलोहराद समेत अन्य शहरों में भी नुकसान की खबर है. खार्किव में कम से कम 24 हवाई हमलों में घरों, एक पॉलीक्लिनिक, एक स्कूल और एक होटल को नुकसान पहुंचा. जबकि, ज़ाइटॉमिर क्षेत्र में एक फायर बिग्रे़ड का कर्मचारी घायल हो गया जो पहले हुए विस्फोट का जवाब दे रहा था.
यह ताजा हमला ऐसे समय में हुआ है जब कीव और मॉस्को दोनों ही शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव का सामना कर रहे हैं।. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर प्रगति नहीं हुई तो अमेरिका मध्यस्थता के प्रयासों से पीछे हट सकता है. यूरोपीय नेताओं ने इस सप्ताह की शुरुआत में लंदन में अपने नजरिए को संरेखित करने के लिए वार्ता की, हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा अंतिम समय में रद्द किए जाने से परिणाम में कमी आई.