पाकिस्तान ने भारत के लिए एयरस्पेस किया बंद तो Air India, IndiGo ने विदेशी उड़ानों को लेकर लिया बड़ा फैसला

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Mayank Tiwari
पाकिस्तान द्वारा भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने की घोषणा के बाद, गुरुवार को एयर इंडिया और इंडिगो ने कुछ उड़ानों के प्रभावित होने की जानकारी दी. यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के परिणामस्वरूप उठाया गया है. मंगलवार को हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल थे. इसके साथ ही पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर बंद करने और भारत के साथ कारोबार रद्द करने की भी घोषणा की है.
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "पाकिस्तान के एयरस्पेस को भारतीय एयरलाइंस के लिए बंद करने की घोषणा के कारण, उत्तरी अमेरिका, यूके, यूरोप और मध्य पूर्व से या वहां जाने वाली कुछ एयर इंडिया उड़ानें वैकल्पिक लंबे मार्ग का उपयोग करेंगी.
IMPORTANT UPDATE:
— Air India (@airindia) April 24, 2025
Due to the announced restriction of Pakistan airspace for all Indian airlines, it is expected that some Air India flights to or from North America, UK, Europe, and Middle East will take an alternative extended route. Air India regrets the inconvenience caused…
एयर इंडिया की वैकल्पिक व्यवस्था
इस बीच एयर इंडिया एयरलाइन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया और कहा, "एयर इंडिया इस अप्रत्याशित एयरस्पेस बंद होने के कारण हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है, जो हमारे नियंत्रण से बाहर है. हम दोहराना चाहेंगे कि एयर इंडिया में हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई कि वे अपनी उड़ान की स्थिति जानने के लिए कॉन्टैक्ट सेंटर (011 69329333, 011 69329999) पर कॉल करें या वेबसाइट http://airindia.com पर जाएं.
इंडिगो की यात्रा सलाह
इंडिगो ने भी एक सलाह जारी की है, जिसमें कहा गया कि कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. एयरलाइन ने यात्रियों के लिए एक 'प्लान बी' लिंक साझा किया है, जिसके माध्यम से वे अपनी उड़ान की स्थिति जांच सकते हैं और उड़ान को पुनः बुक कर सकते हैं. इंडिगो ने X पर लिखा, "वर्तमान स्थिति और पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद होने के कारण, कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ान शेड्यूल प्रभावित हो सकते हैं. हम असुविधा को कम करने के लिए काम कर रहे हैं.
#6ETravelAdvisory: In view of the ongoing situation and Pakistan air space closure, a few international flight schedules may be impacted. We’re working to minimise the inconvenience. Check your flight status https://t.co/ll3K8PwtRV and rebooking options https://t.co/51Q3oUe0lP pic.twitter.com/mdnVObO0ON
— IndiGo (@IndiGo6E) April 24, 2025
पहलगाम हमले का कैसा रहेगा प्रभाव!
पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके बाद भारत ने कड़े कदम उठाए. पाकिस्तान के इस जवाबी कदम ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है. एयरस्पेस बंद होने से न केवल उड़ानें प्रभावित हुई हैं, बल्कि व्यापार और सीमा पार आवागमन भी ठप हो गया है.