असम के MLA अमीनुल इस्लाम गिरफ्तार, पहलगाम और पुलवामा हमले को बताया था सरकार की साजिश

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Assam AIUDF MLA Aminul Islam arrested: पहलगाम और पुलवामा आतंकी हमले को सरकार की साजिश बताने वाले असम के विधायक अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह विपक्षी पार्टी अखिल भारतीय संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (All India United Democratic Front) के विधायक हैं. बीते दिन उन्होंने दावा किया था कि 2019 में सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ आतंकी हमला और 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला सरकार की साजिश थी.
विधायक अमीनुल इस्लाम के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद असम पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है.
असम पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करके लिखा- "धींग विधायक अमीनुल इस्लाम द्वारा सार्वजनिक रूप से दिए गए भ्रामक और भड़काऊ बयान के आधार पर, जो वायरल हो गया और जिससे प्रतिकूल स्थिति पैदा होने की संभावना थी, नागांव पुलिस थाने में धारा 152/196/197(1)/113(3)/352/353 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है."
मुख्यमंत्री बोले ऐसे लोगों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि AIUDF के विधायक पर देशद्रोह का आरोप है. उन्होंने कहा- "आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का गुड़गान करने वाले और भ्रामक बयान देने वाले के खिलाफ हम कार्रवाई कर रहे हैं. MLA अमीनुल इस्लाम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान का सपोर्ट करते नजर आ रहे थे. इसलिए हमने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया."
AIUDF प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने अपने नेताओं से कहा कि वह अपनी पार्टी के सपोर्ट में आएं. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह सरकार के साथ खड़े हैं. बदरुद्दीन अजमल ने कहा, "यह हमारा बयान नहीं था. इस तरह की स्थिति में हम पहले ही अपना स्टैंड क्लीयर कर चुके हैं. हम हमेशा से सरकार के साथ हैं. आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता. जो आतंकवाद फैलाता है वह इस्लाम के खिलाफ है. ये लोग इस्लाम और मुसलमानों को बदनाम कर रहे हैं. अमीनुल इस्लाम द्वारा दी गई बयान हमारा बयान नहीं है."