मेरे सिर से खून बह रहा है…TV एक्टर अनुज सचदेवा पर हुआ जानलेवा हमला, खून से लथपथ होकर शेयर किया वीडियो
Published on: 15 Dec 2025 | Author: Babli Rautela
मुंबई: टीवी इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पॉपुलर टीवी एक्टर अनुज सचदेवा पर मुंबई में उनके ही पड़ोसी ने हमला कर दिया. यह घटना उनकी रेजिडेंशियल सोसाइटी में पार्किंग विवाद को लेकर हुई. अनुज ने खुद इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक शख्स उन्हें गालियां देता हुआ और लोहे की रॉड से मारते हुए साफ दिखाई दे रहा है. वीडियो सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो गया.
अनुज सचदेवा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हमले की भयावह तस्वीर देखने को मिलती है. वीडियो में पड़ोसी आक्रामक अंदाज में रॉड से वार करता दिख रहा है. अनुज लगातार खुद को बचाने की कोशिश करते नजर आते हैं. इस वीडियो में गाली गलौज और हिंसा के दृश्य भी हैं, जिसने देखने वालों को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना को बेहद डरावना और चिंताजनक बता रहे हैं.
अनुज सचदेवा पर पार्किंग में हुआ हमला
अनुज सचदेवा के अनुसार यह पूरा विवाद सोसाइटी की पार्किंग को लेकर शुरू हुआ. एक्टर ने दावा किया कि उनके पड़ोसी ने सोसाइटी पार्किंग में गलत जगह पर कार खड़ी की थी. जब उन्होंने इस बात की शिकायत सोसाइटी ग्रुप में की, तो पड़ोसी बुरी तरह भड़क गया. अनुज का कहना है कि इसके बाद उस व्यक्ति ने उन्हें और उनके कुत्ते को मारने की कोशिश की.
इस घटना के बाद अनुज ने इंस्टाग्राम पर सबूत के तौर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं यह सबूत पोस्ट कर रहा हूं, इससे पहले कि यह व्यक्ति मुझे या मेरी प्रॉपर्टी को कोई नुकसान पहुंचाए. उसने सोसाइटी पार्किंग में गलत जगह पर खड़ी अपनी कार के बारे में सोसाइटी ग्रुप में बताने पर मेरे कुत्ते और मुझे रॉड से मारने की कोशिश की. हार्मनी मॉल रेजिडेंसी. गोरेगांव पश्चिम. यह व्यक्ति ए विंग फ्लैट 602 का है. कृपया उन लोगों के साथ शेयर करें जो कार्रवाई कर सकते हैं. मेरे सिर से खून बह रहा है (sic).’
टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स ने जताई चिंता
वीडियो वायरल होते ही टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने अनुज सचदेवा के लिए चिंता जाहिर की. एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हे भगवान.. यह पागलपन है.. क्या तुम ठीक हो?’ वहीं ईशा गुप्ता ने लिखा, ‘क्या तुम ठीक हो? यह पागलपन है, @mumbaipolice और @sudhirkudalkar सर से संपर्क करें, वह मदद करेंगे.’ सेलेब्स का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
अनुज सचदेवा के समर्थन में कई और कलाकार भी सामने आए. रश्मि देसाई ने लिखा, ‘हे भगवान यह अस्वीकार्य है. मुझे उम्मीद है कि तुम ठीक हो. हमारे देश में जानवरों के लिए सही कानून क्यों नहीं है.’ रिद्धिमा पंडित ने कहा, ‘इस कमीने को जेल में डाल देना चाहिए. उसकी हिम्मत कैसे हुई.’ विवान भटेना ने भी कमेंट किया, ‘नाम दे दे.. पुलिस केस कर दे.’ फैंस भी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.