हॉलीवुड के डायरेक्टर रॉब राइनर और पत्नी की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार, 40 लाख डॉलर की जमानत तय
Published on: 15 Dec 2025 | Author: Kuldeep Sharma
हॉलीवुड से एक चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है. मशहूर निर्देशक और लेखक रॉब राइनर तथा उनकी पत्नी मिशेल राइनर की लॉस एंजिलिस के ब्रेंटवुड इलाके में स्थित उनके घर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई.
शुरुआती जांच में यह मामला दोहरे हत्याकांड का माना जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में दंपती के बेटे निक राइनर को हिरासत में लेकर हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. जांच अभी जारी है.
ब्रेंटवुड से आई सनसनीखेज खबर
रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लॉस एंजिलिस फायर डिपार्टमेंट को मेडिकल इमरजेंसी कॉल मिली. जब टीम ब्रेंटवुड स्थित रॉब राइनर के घर पहुंची, तो अंदर एक पुरुष और एक महिला मृत पाए गए. यह इलाका आमतौर पर शांत और सुरक्षित माना जाता है, जहां ऐसी घटनाएं बेहद दुर्लभ हैं. पुलिस ने मौके को तुरंत सील कर जांच शुरू की.
बेटे पर हत्या का आरोप
लॉस एंजिलिस काउंटी शेरिफ विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, दंपती के 32 वर्षीय बेटे निक राइनर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ऑनलाइन जेल रिकॉर्ड के अनुसार, निक अभी पुलिस हिरासत में है और उस पर 40 लाख डॉलर की जमानत तय की गई है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि उसने कोई वकील नियुक्त किया है या नहीं.
जांच में सामने आए अहम संकेत
जांच से जुड़े एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि रॉब और मिशेल राइनर के शरीर पर चाकू से हमला किए जाने के संकेत मिले हैं. पुलिस को शक है कि यह एक ‘स्पष्ट हत्या’ का मामला है. लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग की रॉबरी-होमिसाइड डिवीजन इस केस की जांच कर रही है. अधिकारियों ने अभी तक आधिकारिक रूप से पीड़ितों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है.
परिवार से जुड़ी संवेदनशील जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दंपती की बेटी रोमि राइनर ने सबसे पहले शव देखे और पुलिस को सूचना दी. बताया गया है कि उसने आशंका जताई थी कि इस घटना में परिवार का कोई सदस्य शामिल हो सकता है, हालांकि पुलिस ने इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. जांच एजेंसियां सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पूछताछ कर रही हैं.
रॉब राइनर की विरासत और बेटे का अतीत
रॉब राइनर हॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली फिल्मकारों में गिने जाते थे. ‘दिस इज स्पाइनल टैप’, ‘व्हेन हैरी मेट सैली’, ‘द प्रिंसेस ब्राइड’ और ‘अ फ्यू गुड मेन’ जैसी फिल्मों ने उन्हें अमर बना दिया. उनके बेटे निक राइनर ने पहले नशे की लत और बेघर रहने के संघर्षों के बारे में खुलकर बात की थी. इस हत्याकांड की जांच अभी जारी है.