Filmfare OTT Awards: जयदीप अहलावत-अनन्या पांडे ने मारी बाजी, यहां देखें फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2025 के विनर्स की पूरी लिस्ट
Published on: 16 Dec 2025 | Author: Antima Pal
मुंबई में 15 दिसंबर 2025 को फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2025 होस्ट किए गए. यह समारोह भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई बेहतरीन वेब सीरीज, फिल्मों और शॉर्ट फिल्मों को सम्मानित करने के लिए रखा गया. शाम को कई बड़े सितारे जैसे आलिया भट्ट, विक्की कौशल और अन्य सेलेब्रिटीज ने शिरकत की. सभी ने मिलकर कलाकारों, निर्देशकों, लेखकों और तकनीकी टीम की मेहनत को सराहा.
इस बार सबसे ज्यादा चर्चा रही जयदीप अहलावत की. उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' में अपने दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर (मेल, ड्रामा) का अवॉर्ड जीता. जयदीप ने हाथीराम चौधरी के किरदार को इतनी गहराई से निभाया कि दर्शक एक बार फिर उनके फैन हो गए. यह उनकी ओटीटी दुनिया में लगातार सफलता का प्रमाण है.
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'ब्लैक वारंट' ने इस साल धूम मचाई और बेस्ट सीरीज का खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज) का अवॉर्ड भी विक्रमादित्य मोटवाने और उनकी टीम को मिला. यह सीरीज जेल की सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसके अभिनय से लेकर प्रोडक्शन तक सब कुछ शानदार रहा. कॉमेडी कैटेगरी में मजा आया जब बेस्ट एक्टर (मेल) का अवॉर्ड जॉइंटली बरुन सोबती ('रात जवान है') और स्पर्श श्रीवास्तव ('दुपहिया') को मिला.
वहीं अनन्या पांडे ने 'कॉल मी बे' में अपनी चुलबुली अदाकारी से बेस्ट एक्ट्रेस (कॉमेडी) का अवॉर्ड जीत लिया. 'रात जवान है' को बेस्ट कॉमेडी सीरीज भी घोषित किया गया. वेब ओरिजिनल फिल्मों में विक्रांत मैसी की 'सेक्टर 36' ने कमाल किया. विक्रांत को बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड मिला, जबकि दीपक डोबरियाल को सपोर्टिंग रोल के लिए सम्मानित किया गया. यह फिल्म एक सीरियल किलर की कहानी पर आधारित है और विक्रांत के अभिनय ने सबको हैरान कर दिया.
क्रिटिक्स चॉइस में 'पाताल लोक सीजन 2' को बेस्ट सीरीज चुना गया. अन्य बड़े विजेता रहे 'खौफ' (मोनिका पंवार बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा), 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' और 'स्टोलन' जैसी फिल्में. यह अवॉर्ड्स शो बताता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अब बॉलीवुड से आगे निकल रहे हैं। यहां कहानियां बोल्ड हैं, अभिनय गहरा है और दर्शक दुनिया भर में जुड़ रहे हैं.