Adnaan Shaikh Baby Boy: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख के घर गूंजी किलकारी, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, शेयर किया वीडियो

Published on: 01 Jul 2025 | Author: Antima Pal
Adnaan Shaikh Blessed Baby Boy: बिग बॉस OTT 3 के चर्चित कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया स्टार अदनान शेख ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है. अदनान और उनकी पत्नी आयशा शेख को उनके पहले बच्चे, एक प्यारे बेटे का आशीर्वाद मिला है. इस खास मौके पर अदनान ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक और प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे के जन्म की घोषणा की. यह खबर उनके प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर ले आई है और सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है.
'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख के घर गूंजी किलकारी
अदनान ने वीडियो के साथ एक प्यारा नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी और एक्साइटमेंट को भी बयां किया. उन्होंने कहा, "पिता बनने का एहसास दुनिया का सबसे खूबसूरत अनुभव है. अपने बेटे को गोद में लेने से मुझे एक अलग ही खुशी मिली है." बता दें कि अदनान और आयशा की शादी पिछले साल सितंबर 2024 में हुई थी और अब यह नया मेहमान उनके जीवन में और खुशियां लेकर आया है.
बिग बॉस ओटीटी 3 में अदनान एक वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में शामिल हुए थे. भले ही उनका सफर शो में छोटा रहा, लेकिन उनकी एनर्जी और व्यक्तित्व ने दर्शकों का दिल जीता. वह अपनी फिटनेस, मजेदार रील्स और टिकटॉक वीडियोज के लिए भी मशहूर हैं. अदनान की यह नई शुरुआत उनके प्रशंसकों के लिए एक प्रेरणा है, जो उनकी मेहनत और सकारात्मक रवैये की तारीफ करते हैं.
इन सेलेब्स ने दी अदनान शेख को बधाई
सोशल मीडिया पर उनके दोस्तों ने भी इस खुशी के मौके पर उन्हें बधाई दी. बिग बॉस ओटीटी 3 के एक्स कंटेस्टेंट जैसे सना मकबूल, साई केतन राव और नाएजी ने भी अदनान और आयशा को शुभकामनाएं दीं. अदनान ने अपने प्रशंसकों से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए आभार जताया.