‘धुरंधर’ ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद, लियारि पर अपनी फिल्म बनाने का किया ऐलान
Published on: 15 Dec 2025 | Author: Kuldeep Sharma
रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाते हुए भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी चर्चा छेड़ दी है. भले ही यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई, लेकिन कराची के लियारि इलाके को जिस अंदाज में दिखाया गया, उस पर वहां की सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
सिंध सूचना विभाग ने इसे “भारतीय प्रचार” बताते हुए लियारि की अलग तस्वीर दिखाने वाली नई फिल्म ‘मेरा लियारि’ की घोषणा की है.
लियारि की पृष्ठभूमि और फिल्म की कहानी
‘धुरंधर’ की कहानी 1999 से 2009 के बीच कराची के लियारि इलाके के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में लियारि को गैंगवार, ड्रग्स, हथियारों और आतंक से जुड़ा इलाका बताया गया है. यही चित्रण पाकिस्तान को चुभ गया. फिल्म में रणवीर सिंह का किरदार पाकिस्तान पहुंचकर लियारि की अंडरवर्ल्ड दुनिया से टकराता है, जिससे कहानी और अधिक सघन हो जाती है.
पाकिस्तान की आपत्ति और तीखी प्रतिक्रिया
सिंध सूचना विभाग ने साफ कहा कि ‘धुरंधर’ लियारि की गलत और एकतरफा तस्वीर पेश करती है. विभाग ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि लियारि हिंसा नहीं, बल्कि संस्कृति, शांति और संघर्ष से उभरने की मिसाल है. पोस्ट में यह भी कहा गया कि भारतीय प्रचार से सच्चाई नहीं बदली जा सकती और जल्द ही ‘मेरा लियारि’ असली कहानी सामने लाएगी.
‘मेरा लियारि’ से जवाबी नैरेटिव
पाकिस्तान की ओर से घोषित फिल्म ‘मेरा लियारि’ जनवरी 2026 में रिलीज की जा सकती है. सिंध सरकार का दावा है कि यह फिल्म लियारि के लोगों की पहचान, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक मजबूती को दिखाएगी. सरकार इसे ‘धुरंधर’ के जवाब के तौर पर पेश कर रही है, ताकि अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने लियारि की सकारात्मक छवि रखी जा सके.
असली किरदार और सिनेमा का असर
‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना ने कुख्यात अपराधी रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जो लियारि से ही जुड़ा रहा. वहीं, पुलिस अफसर चौधरी असलम खान को एक निडर अधिकारी के रूप में दिखाया गया है. ये किरदार कराची के हिंसक दौर की याद दिलाते हैं. यही वजह है कि फिल्म को लेकर भावनाएं और राजनीतिक प्रतिक्रिया दोनों तेज हो गईं.
Misrepresentation cannot erase reality. Lyari stands for culture, peace, and resilience—not violence. While Dhurandhar spreads propaganda, Mera Lyari will soon tell the authentic story of pride and prosperity.
— Sindh Information Department (@sindhinfodepart) December 13, 2025
#MeraLyari movie releasing in January 2026. Indian propaganda… pic.twitter.com/bWDVbMYuz0
आगे की टक्कर अभी बाकी
जहां पाकिस्तान ‘मेरा लियारि’ के जरिए अपनी बात रखने की तैयारी कर रहा है, वहीं ‘धुरंधर’ के निर्माता दूसरे भाग की रिलीज की योजना बना चुके हैं. मार्च 2026 में इसके अगले हिस्से के सिनेमाघरों में आने की संभावना है. ऐसे में साफ है कि लियारि को लेकर सिनेमा की यह जंग अभी थमी नहीं है और चर्चा दोनों देशों में जारी रहेगी.