'अमेजन को चलाना मेरी ड्रीम जॉब नहीं था, मैं तो ... बनना चाहता था', बोले जेफ बेजोस
Published on: 15 Dec 2025 | Author: Kuldeep Sharma
दुनिया के सबसे अमीर और प्रभावशाली उद्यमियों में शामिल जेफ बेजोस ने ऑनलाइन खरीदारी की दुनिया बदल दी, लेकिन उनके सपनों की नौकरी कुछ और ही थी.
अमेजन के संस्थापक ने एक बातचीत में बताया कि अगर पैसे की चिंता न हो, तो वे बार के पीछे खड़े होकर शानदार कॉकटेल बनाना चाहते थे. यह खुलासा उनके व्यक्तित्व का एक अलग, मानवीय और दिलचस्प पहलू सामने लाता है, जो आमतौर पर अरबपति उद्योगपतियों से जुड़ी छवि से बिल्कुल अलग है.
बारटेंडर बनने का सपना
जेफ बेजोस ने 2017 की एक बातचीत में अपने भाई मार्क के सवाल पर यह बात कही थी. उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी या बिजनेस नहीं, बल्कि ड्रिंक्स बनाना उनका सपना रहा है. बेजोस ने कहा कि उन्हें अच्छे कॉकटेल बनाने की कला पर गर्व है और उन्हें अच्छी तरह तैयार की गई ड्रिंक पर बात करना पसंद है. उनके लिए यह एक 'फैंटेसी जॉब' रही है.
खुद को क्यों नहीं मानते फिट
हालांकि बेजोस ने साफ कहा कि वे बारटेंडर बनने के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं. उनका मानना है कि वे इस काम में बहुत धीमे हैं. मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि अगर उनका बार होता, तो वहां ड्रिंक्स धीरे बनतीं और कीमत ज्यादा होती. उन्होंने कल्पना की कि बार के पीछे एक बोर्ड लगा होगा- 'आप ड्रिंक अच्छी ले सकते हैं या जल्दी.'
अमेजन से बदली खरीदारी की दुनिया
भले ही बेजोस का सपना बारटेंडर बनने का था, लेकिन उन्होंने अमेजन के जरिए इतिहास रच दिया. 1994 में शुरू की गई यह कंपनी आज करीब 2.5 ट्रिलियन डॉलर की मानी जाती है. अमेजन ने लोगों के खरीदारी करने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया और बेजोस को दुनिया के सबसे सफल उद्यमियों में शामिल कर दिया.
अरबों की दौलत और नई पहचान
फोर्ब्स के अनुसार, जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 238.4 अरब डॉलर है और वे दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. 2021 में उन्होंने अमेजन के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया. इसके अलावा उन्होंने ब्लू ओरिजिन की स्थापना की, जो अंतरिक्ष यात्रा को सुरक्षित और सुलभ बनाने पर काम कर रही है और एलन मस्क की कंपनियों को टक्कर देती है.
अब एआई की दुनिया में नई भूमिका
हाल ही में जेफ बेजोस ने एक नई जिम्मेदारी संभाली है. वे ‘प्रोजेक्ट प्रोमेथियस’ नामक एक एआई स्टार्टअप के सह-सीईओ बने हैं. यह कंपनी कंप्यूटर, ऑटोमोबाइल और अंतरिक्ष यानों के इंजीनियरिंग और निर्माण पर काम करेगी. इस स्टार्टअप को 6.2 अरब डॉलर की फंडिंग मिली है, जिसमें अमेजन की भी हिस्सेदारी है, जिससे यह शुरुआती दौर की सबसे मजबूत कंपनियों में गिनी जा रही है.