'धन्यवाद दिल्ली, फिर मिलेंगे...', दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के 'GOAT India Tour' का हुआ भव्य समापन
Published on: 15 Dec 2025 | Author: Anuj
नई दिल्ली: दुनिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी का बहुप्रतीक्षित 'GOAT इंडिया टूर' भले ही शुरुआत में कुछ अव्यवस्थाओं के कारण चर्चा में रहा हो, लेकिन इसका समापन राजधानी दिल्ली में बेहद शानदार और यादगार अंदाज में हुआ. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हजारों फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आए. मेसी को सामने देखकर स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक खुशी से झूम उठे और पूरे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
मेसी की 3 दिवसीय यात्रा का हुआ समापन
आपको बता दें कि मेसी का 3 दिवसीय भारत दौरा शनिवार को कोलकाता से शुरू हुआ था. पहले दिन कुछ अव्यवस्था जरूर देखने को मिली, लेकिन इसके बाद कार्यक्रम धीरे-धीरे बेहतर तरीके से आगे बढ़ा. उसी दिन शाम को हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में मेसी की मुलाकात कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हुई. इसके अगले दिन यानी रविवार को मुंबई में एक भव्य इवेंट का आयोजन किया गया, जहां क्रिकेट और फुटबॉल जगत की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी. मुंबई में मेसी के साथ भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री सहित कई दिग्गज नजर आए. यह नजारा खेल प्रेमियों के लिए बेहद खास था.
VIDEO | Delhi: Argentine footballer Lionel Messi addresses the gathering at Arun Jaitley Stadium.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/NGXVwNLaGf
दर्शकों के लिए यादगार बनी शाम
सोमवार को मेसी का दौरा दिल्ली में खत्म हुआ. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मेसी अपने साथी खिलाड़ियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डि पॉल के साथ पहुंचे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तीनों खिलाड़ी स्टेडियम से रवाना हो गए, लेकिन स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के लिए यह शाम हमेशा यादगार बन गई. इस दौरान भारत के पूर्व महान फुटबॉलर भाईचुंग भूटिया ने भी दिल्ली में मेसी, सुआरेज और डि पॉल से मुलाकात की.
जय शाह ने लियोनल मेसी को गिफ्ट की जर्सी
इस मौके पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष जय शाह ने लियोनल मेसी को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भेंट की. इससे पहले मुंबई में खुद सचिन तेंदुलकर ने भी मेसी को जर्सी उपहार में दी थी. जय शाह ने मेसी के साथी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डि पॉल को जर्सी गिफ्ट की. कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं और उन्होंने मेसी से मुलाकात की.
मेसी ने स्पेनिश भाषा में दर्शकों को संबोधित किया
कार्यक्रम के दौरान मेसी ने स्पेनिश भाषा में दर्शकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'ग्रासियास दिल्ली! हास्ता प्रोंटो,' यानी 'धन्यवाद दिल्ली, फिर मिलेंगे' इस पर स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. मेसी ने भारत में मिले प्यार और अपनापन के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि भले ही यह दौरा छोटा था, लेकिन उन्हें जो स्नेह मिला, वह उनके लिए बेहद खास और अविस्मरणीय है. इस तरह मेसी का भारत दौरा खूबसूरत यादों के साथ समाप्त हुआ.