Ban on Diljit Dosanjh: नहीं हटा दिलजीत दोसांझ का बैन! 'बॉर्डर 2' के बाद नहीं कर पाएंगे दूसरी फिल्मों में काम

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Babli Rautela
Ban on Diljit Dosanjh: बॉलीवुड की मोस्टअवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) का लगाया गया बैन हटा लिया गया है. यह फैसला फिल्म मेकर भूषण कुमार की व्यक्तिगत अपील के बाद लिया गया, जिससे दिलजीत इस युद्ध आधारित फिल्म में अपनी भूमिका को जारी रख सकेंगे. हाल ही में सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्र्रेस हनिया आमिर के साथ उनके सहयोग को लेकर उठे विवाद ने उनकी भागीदारी पर सवाल उठाए थे. आइए, इस पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, FWICE ने बॉर्डर 2 के लिए दिलजीत दोसांझ पर लगाया गया बैन हटा लिया है. FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने बताया कि टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार ने उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया और अनुरोध किया कि दिलजीत को इस प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग की अनुमति दी जाए. तिवारी ने स्पष्ट किया, 'हां, इस प्रोजेक्ट के लिए बैन हटा दिया गया है.'
दिलजीत दोसांझ पर फिर लगेगा बैन
दिलजीत दोसांझ पर बैन हटाने का, यह फैसला एक चेतावनी के साथ आया है. FWICE से जुड़े फिल्म मेकर अशोक पंडित ने कहा, 'दिलजीत के खिलाफ हमारा असहयोग जारी रहेगा. कोई भी दूसरा व्यक्ति जो उन्हें कास्ट करता है, उसे परिणामों के लिए तैयार रहना चाहिए. फेडरेशन इसके बाद होने वाले वित्तीय नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.' इस बयान से साफ है कि भविष्य की परियोजनाओं में दिलजीत को लेकर FWICE का रुख सख्त रहेगा.
दिलजीत ने दी अफवाहों को चुनौती
दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में बॉर्डर 2 के सेट से एक वीडियो साझा कर उन अफवाहों को खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा था कि उन्हें फिल्म से हटाया जा रहा है. इस इंस्टाग्राम वीडियो में दिलजीत भारतीय वायुसेना की वर्दी में नजर आए, जो उनके किरदार की गंभीरता को दर्शाता है. वीडियो में वे अपनी वैनिटी वैन से बाहर निकलते हैं और एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग के लिए सेट पर जाते दिखे. वीडियो के साथ उन्होंने केवल 'बॉर्डर 2' लिखा, जिससे उनके प्रशंसकों में उत्साह की लहर दौड़ गई.