भारत में लॉन्च हुई Tecno Pova 7 5G सीरीज, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Tecno Pova 7 5G Series India Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी TECNO ने भारतीय मार्केट में अपनी नई Pova 7 सीरीज लॉन्च कर दी है जिसके तहत दो फोन्स लॉन्च किए गए हैं. इनमें POVA 7 5G और POVA 7 Pro 5G शामिल हैं. इन फोन्स में 6.78 इंच का डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है. इसके साथ ही 8 जीबी की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज भी दी गई है. चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल.
TECNO POVA 7 5G सीरीज की कीमत: पहले बेस वेरिएंट की बात करते हैं तो इसे मैजिक सिल्वर, ओएसिस ग्रीन और गीक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा. इसकी कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. कुछ समय के लिए लिमिटेड बैंक ऑफर दिए जा रहे हैं जिसके बाद कीमत क्रमश: 12,999 रुपये और 13,999 रुपये हो जाती है.
टेक्नो पोवा 7 प्रो 5जी की बात करें तो इसे डायनेमिक ग्रे, नियॉन स्यान, गीक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा. इसकी कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. कुछ समय के लिए लिमिटेड बैंक ऑफर दिए जा रहे हैं जिसके बाद कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 17,999 रुपये हो जाती है. ये फोन 10 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे. साथ ही प्रमुख बैंकों की तरफ से 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
TECNO POVA 7 5G के फीचर्स:
6.78 इंच (2460×1080 पिक्सल) FHD+ फ्लैट LCD स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ |
2.5GHz तक ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट 4nm प्रोसेसर |
8GB LPDDR4X रैम, 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज |
हाइब्रिड ड्यूल सिम (नैनो + नैनो / माइक्रोएसडी) |
HiOS 15 के साथ एंड्रॉइड 15 |
f/1.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, सेकेंडरी कैमरा, LED फ्लैश, 4K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग |
f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा, 4K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग |
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IR सेंसर |
स्टीरियो स्पीकर, ड्यूल माइक्रोफोन, डॉल्बी एटमॉस |
डस्ट और स्पलैश प्रतिरोधी (IP64) |
45W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी |
TECNO POVA 7 Pro 5G के फीचर्स:
6.78 इंच (1224 x 2720 पिक्सल) 1.5K एमोलेड स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ, 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस |
2.5GHz तक का ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट 4nm प्रोसेसर |
8GB LPDDR5 रैम, 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज |
डुअल सिम (नैनो + नैनो) |
HiOS 15 के साथ एंड्रॉइड 15 |
Sony IMX682 सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा, f/1.7 अपर्चर, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा |
f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा, 4K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग |
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IR सेंसर |
स्टीरियो स्पीकर, डुअल माइक्रोफोन, डॉल्बी एटमॉस |
डस्ट और स्पलैश रेस्सिटेंट (IP64) |
45W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी, 30W वायरलेस चार्जिंग |