'बॉर्डर 2' छोड़कर 'दिलजीत दोसांझ' की हर फिल्म का विरोध करेगा फिल्म फेडरेशन, इम्तियाज अली भी लपेटे में आए

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Antima Pal
Diljit Dosanjh Controversy: पंजाबी सुपरस्टार और अभिनेता दिलजीत दोसांझ एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने घोषणा की है कि दिलजीत की आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' को छोड़कर उनकी सभी नई फिल्मों का विरोध किया जाएगा, जिसमें इम्तियाज अली की फिल्म भी शामिल है. यह खबर 4 जुलाई 2025 को सामने आई, जब 'बॉर्डर 2' के सह-निर्माता टी-सीरीज ने फेडरेशन के साथ कई दौर की बातचीत की. आइए जानते हैं इस विवाद की पूरी कहानी.
'बॉर्डर 2' छोड़कर 'दिलजीत दोसांझ' की हर फिल्म की विरोध करेगा फिल्म फेडरेशन
दिलजीत की हालिया फिल्म 'सरदार जी 3' और उनके पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर हुए विवाद के बाद यह मुद्दा गरमाया. फेडरेशन ने पहले 'बॉर्डर 2' में दिलजीत की कास्टिंग पर आपत्ति जताई थी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व गृह मंत्री अमित शाह से फिल्म की शूटिंग को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में रोकने की मांग की थी. हालांकि टी-सीरीज के साथ बैठकों के बाद फेडरेशन ने 'बॉर्डर 2' में दिलजीत की मौजूदगी को मंजूरी दे दी, क्योंकि फिल्म लगभग पूरी हो चुकी है.
इम्तियाज अली भी लपेटे में आए
लेकिन FWICE के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी और फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने स्पष्ट किया कि दिलजीत के अन्य प्रोजेक्ट्स के खिलाफ गैर-सहयोग का रुख जारी रहेगा. पंडित ने चेतावनी दी कि दिलजीत को कास्ट करने वाले निर्माताओं को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. यह फैसला फिल्म इंडस्ट्री के 200,000 से अधिक कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है.
2026 में रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'
दिलजीत ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए 3 जुलाई 2025 को इंस्टाग्राम पर 'बॉर्डर 2' के सेट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सनी देओल के साथ नजर आए. इसने उनके फिल्म से हटने की अफवाहों को खारिज कर दिया. 'बॉर्डर 2' में सनी देओल और आयुष्मान खुराना भी मुख्य भूमिकाओं में हैं और यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी. दिलजीत के फैंस इस खबर से निराश हैं, क्योंकि उनकी इम्तियाज अली की फिल्म सहित अन्य प्रोजेक्ट्स पर अब सवालिया निशान लग गया है.