Jharkhand Sarkari Naukri: झारखंड लोक सेवा आयोग ने फैक्ट्री इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली वैकेंसी, इस डेट से शुरू हो रहे आवेदन

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Garima Singh
Jharkhand Sarkari Naukri: झारखंड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक शानदार अवसर सामने आया है. झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने फैक्ट्री इंस्पेक्टर के 14 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. यह भर्ती अभियान फैक्ट्रियों में सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य वातावरण की निगरानी के लिए योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 8 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को JPSC की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाना होगा. सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें, फिर आवेदन फॉर्म भरें. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने और निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करें. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखना न भूलें. यह भविष्य में चयन प्रक्रिया के दौरान काम आ सकता है.
शैक्षणिक योग्यता और पात्रता
फैक्ट्री इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. यह भर्ती उन पेशेवरों के लिए है जो फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों और कार्य वातावरण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने में रुचि रखते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत योग्यता मानदंड के लिए आधिकारिक अधिसूचना जांच लें.
आयु सीमा और छूट
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी. यह छूट झारखंड सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप होगी.
आवेदन शुल्क का विवरण
आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं, झारखंड के एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को केवल 150 रुपये का शुल्क देना होगा. फीस जमा ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है.