बांग्लादेश के पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को झटका, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को जगह नहीं मिली है. शांतो की टी20 फॉर्म हाल के दिनों में चर्चा का विषय रही है, जिसके कारण उन्होंने पहले टी20 कप्तानी छोड़ी थी ताकि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकें.
मोहम्मद सैफुद्दीन की एक साल बाद वापसी
टी20 टीम में ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन की एक साल बाद वापसी हुई है. उनके अलावा तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और नसुम अहमद भी टीम में लौटे हैं. शांतो के साथ-साथ सौम्या सरकार, हसन महमूद, तनवीर इस्लाम, नाहिद राणा और खालिद अहमद को भी पिछली टी20 टीम (पाकिस्तान के खिलाफ) से बाहर कर दिया गया है.
लिटन दास होंगे कप्तान
लिटन कुमार दास को कप्तान बनाया गया है और टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन दिखता है. तंजिद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम शेख, तौहिद हृदोय और जाकेर अली अनिक जैसे बल्लेबाज टीम को मजबूती देंगे. मेदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन और शाक महेदी हसन जैसे ऑलराउंडर ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद जगाते हैं. गेंदबाजी में तस्कीन, मुस्तफिजुर और शोरफुल इस्लाम की वापसी से टीम को गति और गहराई मिलेगी.
आगामी सीरीज का महत्व
श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज बांग्लादेश के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि टीम नई रणनीति और खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी. BCB का यह कदम युवा प्रतिभाओं को मौका देने के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी पर केंद्रित है.
Squad: लिटन कुमार दास (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम शेख, तौहिद हृदोय, जाकेर अली अनिक, शमीम हुसैन पत्वारी, मेदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजिम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन.