'आरोपी था महिला का दोस्त, सेल्फी लेकर खुद लिखा धमकी भरा मैसेज', पुणे टेकी रेप केस में पुलिस का बड़ा खुलासा

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
पुणे में 22 वर्षीय टेकी के साथ कथित बलात्कार के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया. शुरुआत में पीड़िता ने दावा किया था कि एक अजनबी डिलीवरी एग्जीक्यूटिव ने उसके साथ बलात्कार किया, लेकिन पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध उसका दोस्त था. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, "वे दोनों एक-दूसरे को दो साल से जानते हैं और एक ही समुदाय से हैं."
पुलिस बोली- महिला ने फोटो एडिट कर खुद लिखा धमकी भरा मैसेज
पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़िता ने खुद अपने दोस्त के साथ सेल्फी ली थी, जिसमें संदिग्ध का चेहरा स्पष्ट दिखाई देता था. बाद में उसने इस तस्वीर को एडिट किया और "मैं वापस आऊंगा" जैसा धमकी भरा मैसेज खुद टाइप किया. पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया, "उसके बेहोश करने के लिए किसी केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल नहीं हुआ."
पुलिस ने कहा कि संदिग्ध एक उच्च शिक्षित पेशेवर है और पुलिस अभी यह पता लगा रही है कि पीड़िता ने बलात्कार का आरोप क्यों लगाया. कुमार ने कहा, "हम अभी भी यह पता लगा रहे हैं कि पीड़िता ने बलात्कार के आरोप क्यों लगाए, क्योंकि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. बलात्कार का हिस्सा अभी जांच के दायरे में है."
पीड़िता ने लगाया था बलात्कार का आरोप
22 वर्षीय टेकी ने दावा किया था कि एक डिलीवरी एग्जीक्यूटिव बनकर आए व्यक्ति ने जबरन उसके किराए के मकान में प्रवेश किया. उसने बताया कि उसने कोई डिलीवरी ऑर्डर नहीं की थी, लेकिन व्यक्ति ने साइन करने की मांग की और सिक्योरिटी गेट खुलवाया. इसके बाद उसने कथित तौर पर बलात्कार किया. पीड़िता ने कहा कि वह बेहोश हो गई थी और होश में आने पर पाया कि आरोपी ने उसके फोन से सेल्फी ली और धमकी भरा मैसेज छोड़ा कि अगर उसने शिकायत की, तो वह तस्वीरें ऑनलाइन जारी कर देगा.
जांच जारी
पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और पीड़िता की मानसिक स्थिति को देखते हुए संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की जा रही है.