England vs India: हैरी ब्रूक ने लीड्स का बदला एजबेस्टन में लिया, भारत के खिलाफ जड़ा पहला शतक

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Garima Singh
IND VS ENG 2nd Test: बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रिकॉर्ड्स की बौछार देखने को मिली. इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने शानदार शतकों के साथ भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़कर इतिहास रच दिया. इस शतक के साथ उन्होंने महज 44 पारियों में 9 शतक पूरे किए, जो अपने आप में एक कीर्तिमान है. इससे पहले ब्रूक ने पाकिस्तान में 4, न्यूजीलैंड में 3 और इंग्लैंड में 1 शतक बनाए थे. लिड्स टेस्ट में 99 रन पर आउट होने के बाद इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की और शानदार शतक पूरा किया.
"A REAL talent!" 👌
— England Cricket (@englandcricket) July 4, 2025
Test century number nine for @Harry_Brook_88! 🏏@IGcom | 🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/mFBnrH8w5x
इंग्लैंड को संकट से उबारा
मैच में एक समय इंग्लैंड की स्थिति बेहद नाजुक थी, जब जो रूट और बेन स्टोक्स के विकेट जल्दी गिरने से स्कोर 84/5 हो गया था. लेकिन ब्रूक और स्मिथ ने मिलकर शानदार साझेदारी की. दोनों ने भारतीय स्पिनरों को निशाना बनाया और आक्रामक बल्लेबाजी से इंग्लैंड को संकट से उबारा. इस साझेदारी ने न केवल इंग्लैंड को फॉलो-ऑन से बचाने में मदद की, बल्कि बढ़त लेने की संभावना भी जगा दी.
A stellar century from Harry Brook drives England's charge on Day 3 👊#WTC27 | #ENGvIND 📝: https://t.co/Av3A67xTry pic.twitter.com/OVhNYl4xnZ
— ICC (@ICC) July 4, 2025
भारत की रणनीति में चूक
भारतीय कप्तान शुभमन गिल की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने स्पिनरों को देर से गेंदबाजी में शामिल किया, जबकि ब्रूक और स्मिथ दोनों का टर्निंग गेंदों के खिलाफ कमजोर रिकॉर्ड रहा है. इसके अलावा, 37वें ओवर में गिल ने ब्रूक का आसान कैच छोड़ दिया. रवींद्र जडेजा की गेंद पर ब्रूक ने गलत शॉट खेला, लेकिन गिल गेंद की गति को समझ नहीं पाए और मौका गंवा दिया. यह भारत के लिए एकमात्र बड़ा अवसर था, जिसके बाद ब्रूक और स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.