शादी के 9 साल बाद फैमिली प्लानिंग या फिर होगा तलाक? टीवी की इस बहू ने तोड़ी चुप्पी

Published on: 25 Apr 2025 | Author: Babli Rautela
Divyanka Tripathi And Vivek Dahiya: भारतीय टेलीविजन का मशहूर जोड़ा, दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया, अपनी सादगी और प्यारी केमिस्ट्री के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. दोनों ने 2016 में शादी की और तब से ही अपने फैंस के अपने जीवन की अपडेट देते रहते हैं. हाल ही में, इस जोड़े ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने न केवल अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की, बल्कि अफवाहों और उनके भविष्य की प्लानिंग को लेकर भी कुछ अहम बातें साझा कीं.
दिव्यांका और विवेक ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस के सवालों का जवाब दिया. इस वीडियो में, एक सवाल ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, और वह था—उनके बच्चे की योजना के बारे में. इस सवाल के जवाब में विवेक ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि उन्हें इस विषय में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन भगवान ही इस बारे में सही समय पर मार्गदर्शन दे सकते हैं.
बच्चे की प्लानिंग पर दिव्यांका और विवेक
अपने सोशल मीडिया पर दिव्यांका ने भी इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'जब भी हमारे जीवन में ऐसा कुछ होगा, हम इसे छिपा नहीं सकेंगे, और तुरंत यह खबर सभी को मिल जाएगी.' विवेक ने इस बारे में मजेदार तरीके से कहा, 'इसका कोई जवाब हमारे पास नहीं है, ऊपरवाले के पास होता है. जब होगा, तो पता चलेगा. कोई इसे बताने से नहीं रोक सकता.' दोनों ने यह भी कहा कि वे अपने जीवन में हर पल का आनंद लेने की कोशिश करते हैं, और किसी भी स्थिति का सामना सकारात्मक तरीके से करते हैं.
विवेक ने तलाक की अफवाहों पर दिया जवाब
हाल के दिनों में विवेक और दिव्यांका के तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही थीं. इन अफवाहों पर विवेक ने हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में खुलकर बात की. उन्होंने इन खबरों को बकवास बताते हुए कहा कि उनकी शादी मजबूत है और वे ऐसे झूठी खबरों पर हंसते हैं. विवेक ने कहा, 'ऐसी खबरों पर विश्वास नहीं करना चाहिए. हमें अपने जीवन में किसी और लड़की के बारे में बात करने की जरूरत नहीं है.'
इससे आगे, विवेक ने मजाकिया अंदाज में तलाक की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा, 'जो लोग तलाक लेते हैं, वो इस तरह से खाना बनाते हैं. अच्छा है कि आप सभी को हमारी परवाह है, लेकिन इतना भोला मत बनो और जो रिपोर्ट की जाती है उस पर विश्वास मत करो. ये सब केवल प्रचार है. हमें क्लिक चाहिए, और हमें वो क्लिक मत दो.'