मुंबई कोर्ट के बाहर टैक्सी ड्राइवर की दरिंदगी! महिला वकील से मारपीट और छेड़छाड़, आखिर क्या है सच?

Published on: 02 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Mumabi Woman Lawyer Assault: मुंबई के काला घोड़ा स्थित सिटी सिविल एंड सेशंस कोर्ट के बाहर बुधवार दोपहर एक महिला वकील के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में 26 वर्षीय टैक्सी चालक अमीर अंसारी के खिलाफ कोलाबा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.
शिकायत के अनुसार, महिला वकील कोर्ट का काम निपटाकर बाहर निकलीं और अपने एक सहयोगी के साथ टैक्सी पकड़ने का प्रयास किया. टैक्सी चालक अमीर अंसारी से जब उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) स्टेशन छोड़ने को कहा और मीटर के अनुसार किराया लेने की बात की, तो उसने 60 रुपये की मांग की और मीटर से किराया लेने से इनकार कर दिया.
बात बढ़ी, गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंची
महिला वकील और उनके साथी ने टैक्सी चालकों से मीटर से किराया तय करने की बात कही, जिससे अंसारी गुस्से में आ गया. बहस मारपीट में बदल गई और आरोपी ने गंदी गालियां दीं. आरोप है कि आरोपी ने महिला वकील को अनुचित तरीके से छुआ और शारीरिक नुकसान पहुंचाया.
महिला वकील ने तुरंत एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पहले इनकार कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना वकील समुदाय में आक्रोश का कारण बनी हुई है.या.
लोगों ने की बीचबचाव
हंगामे के चलते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और कुछ लोगों ने टैक्सी की चाबी निकाल दी. इसके बाद आरोपी को कोलाबा पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां महिला वकील ने मामला दर्ज कराया. बॉम्बे सिटी सिविल एंड सेशंस कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव आसिफ नक़वी ने जानकारी दी कि महिला वकील ने तुरंत एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन कोलाबा पुलिस ने शुरुआत में कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. “बाद में हमारी दखल के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया,” नक़वी ने बताया.